Aakriti Kandari Wrestling Championship: आकृति कंडारी ने नागपुर में आयोजित नेशनल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 70 किलोग्राम जूनियर कैटेगरी में हासिल किए दो स्वर्ण पदक, एक बार फिर से बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान……
Aakriti Kandari Wrestling Championship: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। वह अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते पर अपनी पहचान बना रही है। इसके साथ ही वह आर्म रैसलिंग जैसे दमदार खेलों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है और अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन केवल राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कर रही है। उन्हीं मे से एक होनहार बेटी राज्य के पौड़ी जनपद की रहने वाली आकृति कंडारी भी है जिन्होंने नागपुर में आयोजित नेशनल आर्म चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक हासिल कर अपने परिजनों के साथ-साथ पूरे प्रदेश का भी मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की आकृति कंडारी ने दिखाया अपने पंजे का ऐसा दम ,छा गई सोनी स्पोर्ट्स पर…..
Aakriti Kandari Srinagar Pauri Garhwal
बता दें कि राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर क्षेत्र की रहने वाली आकृति कंडारी ने महाराष्ट्र के नागपुर शहर में आयोजित नेशनल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप की 70 किलोग्राम जूनियर कैटेगरी में दो स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है उनकी इस विशेष उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी आकृति ने उत्तराखंड स्टेट आर्म रैसलिंग प्रो पंजा लीग की 65 किलोग्राम कैटेगरी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। जिसके पश्चात ही उन्हें 6 से 10 जून तक नागपुर में आयोजित नेशनल आर्म रेसलिंग में प्रतिभाग करने का मौका मिला था और इस मौके का उन्होंने बखूबी से इस्तेमाल किया है अब इस जीत के बाद वह सितंबर से दिल्ली में आयोजित होने वाली आर्म रैसलिंग प्रो पंजाब लीग रोहतक राउडी की टीम से खेलती हुई नजर आने वाली है। आकृति की इस विशेष उपलब्धि पर उनके माता -पिता और उनके भाई आर्यन कंडारी बेहद खुश है।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: भाई बहन की जोड़ी ने किया कमाल, आर्यन आकृति ने रेसलिंग में जीते गोल्ड मेडल