Aakriti Kandari Wrestling Championship: श्रीनगर गढ़वाल की आकृति कंडारी ने मुंबई में आयोजित हुई एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक…
Aakriti Kandari Wrestling Championship:
उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बेटों की तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , स्प्रिंट चैंपियनशिप समेत आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको पौड़ी जिले की आकृति कंडारी से रूबरू करवाने वाले है जिन्होंने मुंबई में आयोजित हुई एशियन आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी गढ़वाल की आकृति कंडारी ने नेशनल आर्म रैसलिंग में हासिल किए दो स्वर्ण पदक…
मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के बामसू गांव की रहने वाली है आकृति, वर्तमान में श्रीनगर गढ़वाल में रहता है उनका परिवार Aakriti Kandari Srinagar pauri garhwal:-
बता दें पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल की निवासी आकृति कंडारी ने मुंबई में आयोजित हुई एशियन आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल कर प्रदेश सहित पूरे देश का मान बढ़ाया है। दरअसल इससे पहले आकृति ने नागपुर में आयोजित हुई नेशनल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप मे 70 किलोग्राम जूनियर कैटेगरी में दो स्वर्ण पदक हासिल किए थे और अभी तक वह कई सारी प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुकी है। बताते चलें आकृति मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के बामसू गांव की रहने वाली है जो वर्तमान में अपने परिवार के साथ श्रीनगर गढ़वाल में रहती है। आकृति कंडारी उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी की सुपुत्री है जो अभी रेनबो पब्लिक स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है और आर्म रेसलिंग समेत वेट लिफ्टिंग में खूब सफलता के झंडे गाड़ रही है। आकृति की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की आकृति कंडारी ने दिखाया अपने पंजे का ऐसा दम ,छा गई सोनी स्पोर्ट्स पर…..