Aastha Bisht Indian Air Force: उत्तराखंड हुआ गौरवान्वित देहरादून की आस्था बिष्ट बनी एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर
राज्य की बेटियां आसमान की ऊंचाइयों को छू कर उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रही हैं। सरकारी ,गैर सरकारी तथा सैन्य क्षेत्र मे भी राज्य की बेटियां पीछे नहीं है। जल ,थल, वायु सेना सभी में राज्य की बेटियां आगे बढ़ रही हैं।आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने ना केवल उत्तराखंड का नाम रोशन किया है बल्कि देश को भी गौरवान्वित किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के देहरादून जिले की रहने वाले आस्था बिष्ट की। जो सपनों की उड़ान भरकर एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई है। बता दें कि हैदराबाद की पासिंग आउट परेड में देहरादून की आस्था बिष्ट फ्लाइंग ऑफिसर बन गई । आस्था बिष्ट की इस सफलता से घर तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है।(Aastha bisht Indian airforce)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: रुद्र पंचोली ने संस्कृत ओलंपियाड प्रतियोगिता में प्रदेश में हासिल किया प्रथम स्थान
बताते चलें कि आस्था बिष्ट राज्य के देहरादून जिले के बनियावाला प्रेम नगर की रहने वाली हैं। आस्था के पिता मेहरबान सिंह बिष्ट पूर्व सैनिक रह चुके है तथा उनकी माता सुनीता बिष्ट एक ग्रहणी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि आस्था के भाई शुभम बिष्ट भी सेना में कैप्टन है। दोनों भाई बहनों का बचपन से ही सेना में जाने का सपना था। पहले भाई ने सेना में कैप्टन बनकर सपना पूरा किया। उसके बाद आस्था बिष्ट अपने बचपन के सपने को पूरा करके एयर फोर्स मे फ्लाइंग ऑफिसर बन गई है। हैदराबाद में हुई पासिंग आउट परेड में आस्था की माता सुनीता भी शामिल हुए अपनी बेटी की इस सफलता से उनकी आंखों से आंसू छलक उठे। आस्था को सपनों की उड़ान भरता देख माता पिता का सर गर्व से ऊंचा हो गया।
यह भी पढ़िए:कुमाऊं रेजीमेंट में अफसर बने नीरज, IMA देहरादून से प्रथम रैंक में हुए पास आउट