Connect with us
Uttarakhand accident news: A teenager returning from Nainital after celebrating his birthday lost his life.
Image : social media photo ( Nainital Accident News)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Uttarakhand news: नैनीताल में जन्मदिन मनाकर लौट रहे किशोर की गई जिंदगी..

Nainital accident news : जन्मदिन पार्टी मनाने के बाद घर लौट रहे लोगों के साथ दर्दनाक हादसा, नाबालिक किशोर की गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम…

Nainital accident news: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर जन्मदिन मनाकर लौट रहे लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें एक नाबालिक किशोर की जिंदगी चली गई। हादसे का कारण कार का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े कैंटर के पीछे टकरा गई थी। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़े :Dehradun car accident today: देहरादून तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्र-छात्राओं को रौंदा

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के ज्योलीकोट के कुरियागांव गेठिया के निवासी लोकेश पतलिया, पंकज पतलिया, मानस और 16 वर्षीय गर्व बगड़वाल बीते सोमवार की रात करीब 10:00 बजे मानस का जन्मदिन मनाकर कार से घर के लिए लौट रहे थे। तभी जैसे ही कार गेठिया पड़ाव के पास पहुँची तो खड़े कैंटर के पीछे से टकरा गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि कार का ब्रेक फेल हो गया था जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ था। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी इसके पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर डॉक्टरों ने गर्व को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य तीन घायलों में मानस को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है वहीं लोकेश और पंकज का हल्द्वानी में इलाज चल रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कार को सड़क किनारे पार्क करते समय अचानक से वाहन की रफ्तार बढ़ गई थी जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ था । जानकारी के मुताबिक हादसे के समय कार लोकेश पतलिया चला रहे थे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है इस हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!