Connect with us
Uttarakhand News: Bus brakes failed in Srinagar Garhwal, the driver saved the lives of the passengers with his wisdom

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: ब्रेक फेल होने से पलटी बस , चालक की सूझबूझ से नदी में गिरने से बची…

Srinagar Garhwal bus accident:ऋषिकेश- बद्रीनाथ नेशनल हाईवे 58 पर सड़क हादसा, मची चीख पुकार, बस चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान…….

Srinagar Garhwal bus accident उत्तराखंड मे चारधाम यात्रा चरम पर है जिसके चलते यहां पर भारी संख्या में तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही है लेकिन चारधाम यात्रा जैसे-जैसे जोर पकड़ रही है वैसे ही दुर्घटनाओं की संख्या में भी तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे ही एक सड़क हादसे की खबर बीते मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर ऋषिकेश कोडियाला के पास यात्रियों से भरी बस का ब्रेक फेल हो गया जिससे बस दुर्घटना का शिकार हो गई लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।

यह भी पढ़िए :उत्तराखंड: चलती कार बनी आग का गोला विडियो आई सामने…

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को तेलंगाना के तीर्थ यात्रियों से भरी बस उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के दौरान वापस अपने गृह राज्य के लिए लौट रही थी लेकिन तभी अचानक से बद्रीनाथ ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर कोडियाला के पास यात्रियों से भरी हुई बस का ब्रेक फेल हो गया जिसके चलते बस में सवार सभी यात्रियों की चीख पुकार मच गई। जैसे तैसे बस के चालक ने अपनी सूझबूझ से किसी तरह बस पर काबू पाया लेकिन तब भी बस बीच सड़क पर पलट गई जिसमें कुल 28 यात्री सवार थे उनमें से छह यात्री घायल हो गए जो सभी तेलंगाना के वारंगल के थे। हादसे की सूचना मिलते ही देवप्रयाग के थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत आपदा उपकरणों और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बस मे मदद के लिए चीख रहे तीर्थयात्रियों को एक-एक करके बस से बाहर निकाला। जिसमें 6 घायल श्रद्धालुओं को एंबुलेंस के जरिए सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया जबकि सकुशल श्रद्धालुओं को दूसरे वाहन मे खाने पीने की व्यवस्था उपलब्ध करा कर  हरिद्वार के लिए रवाना कर दिया गया। वाहन चालक वीरेंद्र सिंह ने बस का ब्रेक फेल होने पर अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकराया ताकि बस खाई में ना गिरे जिसके चलते बस सड़क पर ही पलट गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।
बस हादसे में घायल लोगों के नाम
नरूला बालराज
जयप्रदा
गणेश
श्रीलता
बोरंगतीराजू
संध्या रानी

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!