उत्तराखण्ड: टैंकर और टेम्पो के बीच जबरदस्त भिडंत एक महिला की मौके पर ही मौत 8 लोग घायल
उत्तराखण्ड में सड़क हादसों ने अपनी जड़े ऐसी मजबूत की हुई है, की राज्य के किसी न किसी कोने से आए दिन सड़क हादसों की खबर आ ही जाती है। ऐसी ही एक और सड़क हादसे की खबर राज्य के उधमसिंहनगर जिले से आ रही है, जहाँ सवारियों से भरे टेंपो के अनियंत्रित टैंकर से टकरा जाने के कारण टैंपो में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि 08 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उनमें से कुछ लोगों की नाज़ुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है की टैंकर काफी रफ्तार में था और अचानक अनियंत्रित होकर टेम्पो से जा टकराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर को सवारियों से भरा हुआ एक टैंपो उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर से किच्छा की ओर जा रहा था। टैंपो में चालक सहित 8 सवारियां बैठी हुई थी। जैसे ही टैंपो लालपुर पहुंचा तो आइडिया कॉलोनी के पास एक बेकाबू टैंकर ने टैम्पो को टक्कर मार दी जिससे कारण टैंपो बीच सड़क में ही पलट गया। जिससे टैम्पो में सवार एक रूद्रपुर निवासी महिला द्रोपा की मौत हो गई जबकि टैम्पो में सवार आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों को किच्छा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उनमें से कुछ घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें परिजनों द्वारा रूद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।