Connect with us
alt="jaipal negi died also worked in pushpa chori song uttarakhand"

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: दोनों कलाकारों ने पुष्पा छोरी गीत में किया था अभिनय, दुखद अब नहीं रहे जयपाल नेगी

दुखद: प्रसिद्ध कलाकार जयपाल नेगी (jaipal negi) की आकस्मिक निधन, उत्तराखण्ड संगीत जगत में शोक की लहर..

रविवार सुबह उत्तराखण्ड संगीत जगत के लिए एक दुखद खबर लेकर आई है, लोकगायक गजेन्द्र राणा के सुप्रसिद्ध गीत पुष्पा छोरी में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले जयपाल नेगी (jaipal negi) अब हमारे बीच नहीं रहे। बताया गया है कि उन्होंने आज सुबह दिल्ली में अंतिम सांस ली। इस दुखद खबर का पता चलते ही उत्तराखण्ड संगीत जगत के साथ ही संगीत प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार जयपाल इन दिनों टायफाइड से पीड़ित थे और बिमारी से जूझते हुए उन्होंने आज सुबह 2-3 बजे के आसपास दम तोड दिया। बता दें कि जयपाल नेगी मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के रहने वाले थे परन्तु वह बचपन से ही दिल्ली में रहते थे और उनका विवाह प्रसिद्ध अभिनेत्री कोमल नेगी से विवाह हुआ था।


यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड: अल्मोड़ा का धीरज हुआ सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर के साथ इस विडियो में वायरल

क‌ई एल्बम, वीडियो गीत एवं फिल्मों में कर चुके थे काम, पुष्पा छोरी ने दिलाई थी विशेष पहचान:-

बता दें कि मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के चौबट्टाखाल के रहने वाले जयपाल नेगी (jaipal negi) का आज सुबह निधन हो गया। बताते चलें कि वैसे तो जयपाल ने क‌ई एल्बम, वीडियो गीतों और लोक फिल्मों में शानदार अभिनय किया था, परंतु गजेन्द्र राणा के पुष्पा छोरी गीत से उन्हें विशेष ख्याति प्राप्त हुई थी। इस गीत में उनके साथ रीना रावत ने बेहतरीन अभिनय किया था, जिसके लिए दोनों की जोड़ी घर-घर में प्रसिद्ध हो गई थी। विदित हो कि रीना राणा का भी बीते मार्च माह में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था। इन दोनों प्रसिद्ध कलाकारों के एक साथ निधन से उत्तराखंड की लोक संस्कृति को अपूर्णनीय क्षति हुई है।




यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड की मशहूर लोकगायिका कबूतरी देवी के गीत को दी थी स्वर्गीय पप्पू कार्की ने अपनी आवाज

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!