उत्तराखंड: चमोली त्रासदी में पिता को खो चुके चारों बच्चियों को अभिनेता सोनू सूद ने लिया गोद
गौरतलब है कि राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के लोयल गांव निवासी आलम सिंह पुंडीर चमोली में आई इस आपदा के बाद से लापता थे। बीते रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उनका शव तपोवन में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट की सुरंग से बरामद हुआ था। बता दें कि मृतक आलम परिवार का इकलौते सहारा थे, जो निर्माणाधीन तपोवन परियोजना का कार्य करा रही ऋत्विक कंपनी में बतौर इलेक्ट्रिशियन के रूप में कार्यरत थे। आलम की मौत की खबर से जहां उनकी 85 साल की बूढ़ी मां मांझी देवी, पत्नी सरोजनी देवी और चारों बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है वहीं परिवार की आजिविका पर भी संकट आ गया है। बताते चलें कि मृतक आलम अपने पीछे मां और पत्नी के साथ ही चारों बेटियों को भी रोते-बिलखते छोड़ गए हैं। उनकी सबसे बड़ी बेटी आंचल 14 साल की है, जबकि सबसे छोटी बेटी अनन्या अभी केवल डेढ़ साल की है। इसके अतिरिक्त दो अन्य बेटियों अंतरा, काजल की उम्र क्रमशः 11 एवं 8 वर्ष है।
यह भी पढ़ें- चमोली आपदा में छीन गया परिवार का इकलौता सहारा, चार बेटियों के सिर से उठा पिता का साया