Robin Karmakar classical music award : आकाशवाणी ने रॉबिन करमाकर को दिया सर्वोच्च टॉप ग्रेड सम्मान, ऐसा करने वाले उत्तराखंड के पहले सितार वादक बने रॉबिन…
Robin Karmakar classical music award : आज के समय में एक ओर जहां बॉलीवुड संगीत की लोकप्रियता अधिक बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे कई सारे कलाकार हैं जिन्होंने शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अद्भुत कार्य कर उन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य किया है। इसी बीच आकाशवाणी देहरादून में संगीत अनुभाग में कार्यरत सितार वादक रॉबिन करमाकर को आकाशवाणी महानिदेशालय ने शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में टॉप ग्रेड से सम्मानित किया है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें- बधाई : देहरादून के 11 वर्षीय हार्दिक रघुवंशी बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया में चयनित..
Robin Karmakar sitar player dehradun
बता दें आकाशवाणी देहरादून में संगीत अनुभाग में कार्यरत सितार वादक रॉबिन करमाकर को आकाशवाणी महानिदेशालय ने शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में टॉप ग्रेड से सम्मानित किया है वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले उत्तराखंड के पहले सितार वादक बन गए हैं। दरअसल कोलकाता में जन्मे रॉबिन करमाकर ने छोटी उम्र से ही अपने पिता नकुल करमाकार से सितार की शिक्षा लेनी शुरू की थी। इसके पश्चात उन्होंने पंडित विश्वनाथ चटर्जी और पंडित श्यामलाल चटर्जी से प्रशिक्षण प्राप्त किया। इतना ही नहीं बल्कि अब तक वह देशभर के विभिन्न मंचों पर अपने सितार वादक के जरिए संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर चुके हैं। रॉबिन के करियर की शुरुआत 27 जुलाई 1995 को आकाशवाणी नजीबाबाद में स्टाफ आर्टिस्ट के रूप में हुई थी जिसके पश्चात 20 जून 2017 को रॉबिन आकाशवाणी देहरादून केंद्र से जुड़ गए थे और तब से लेकर आज तक वह लगातार देहरादून केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वर्ष 2013 में उन्हें सितार वादन के लिए एक ग्रेड प्राप्त हुआ था और अब आकाशवाणी द्वारा उनको टॉप ग्रेड की उपाधि से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल के बैडमिंटन खिलाड़ी धीरज गोस्वामी का मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति योजना में चयन