Connect with us
Uttarakhand: almora girl Bhavna bhatt has been missing since March 19 share the post

अल्मोड़ा

उत्तराखंड: भावना 19 मार्च से है लापता, पोस्ट को शेयर करें बेटी को ढूंढने में परिजनों की मदद करें

बीते 19 मार्च से लापता (Missing) है अल्मोड़ा की 22 वर्षीय युवती (Girl) भावना भट्ट, पोस्ट को शेयर कर करें परेशान परिजनों की मदद…

राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक 22 वर्षीय युवती के गुमशुदा (Missing) होने की खबर आ रही है। बताया गया है कि गुमशुदा युवती (Girl) का नाम भावना भट्ट है और वह बीते 19 मार्च से लापता है। परिजन बेटी की तलाश में परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं। अपने सभी नाते-रिश्तेदारों तथा भावना के सभी दोस्तों से बात करने तथा बेटी की काफी खोजबीन के बाद भी जब भावना का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परंतु जब अभी तक पुलिस को भावना का कोई पता नहीं चला तो अल्मोड़ा पुलिस ने अब सोशल मीडिया पर आम जनता से भावना के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त होने पर तुरंत सूचित करने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बीते एक माह से लापता फौजी शिवरात्रि के दिन मिला, जम्मू कश्मीर में थी तैनाती

अल्मोड़ा पुलिस के फेसबुक पेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम तलचौना पोस्ट खटियोला निवासी पूरन चन्द्र भट्ट की 22 वर्षीय पुत्री भावना भट्ट बीते 19 मार्च से लापता है। बताया गया है कि परिजनों ने भावना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दन्या थाने में दर्ज कराई है। अल्मोड़ा पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गईं पोस्ट में भावना का रंग गोरा , कद 5 फिट 02 इंच, चेहरा गोल, बाल लम्बे काले, नाक कान औसत एवं पहनावा – गुलाबी रंग का सूट, काली बनियान एवं पैरो में सैण्डिल बताया गया है। जिस किसी को भी लापता भावना के बारे में कोई भी सूचना मिलती है , या वह कही भी नजर आता है तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देने की कृपा करे।

पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर परेशान परिजनों की मदद करे ,गुमशुदा भावना के बारे में कुछ भी पता चलने पर इन नंबरों पर संपर्क करे
पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा- 05962-230007
थानाध्यक्ष थाना दन्या- 9411113073
थाना दन्या- 05962-271100

शेयर करें⇓

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!