Almora Haldwani Road News : अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर लगातार गिर रहा मलबा, 21 अक्टूबर तक पूरी तरह से बाधित रहेगी हाईवे…
Almora Haldwani Road News : उत्तराखंड के अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि चट्टान से लगातार मलबा गिरने के कारण यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने हाईवे को 21 अक्टूबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही सड़क पर मलवा हटाने और मार्ग को पुन: सुचारु करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन तब तक यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है। मार्ग के बंद होने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड : हनोल – खिर्सू सहित कई रूटों पर चलेगी नई रोडवेज बसें सफर होगा आसान..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर लगातार चट्टान से मलबा गिर रहा है जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्वराब के पास गिर रहे मलबे के कारण अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे को 21 अक्टूबर की रात तक बंद करने का फैसला लिया है। जिसके चलते NH की ओर से करीब 30 मीटर के दायरे तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सड़क का खाई और वाला हिस्सा दरक गया है जिसके कारण वाहनों की आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। खतरे को ध्यान में रखते हुए डीएम आलोक कुमार पांडे ने बीते मंगलवार को आदेश जारी किए की 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक वाहनों की आवाजाही पूर्ण तरह प्रतिबंधित रहेगी। वहीं यात्रियों के लिए अल्मोड़ा विश्वनाथ शहरफाटक और खैरना रानीखेत मार्ग से रूट डायवर्ट किया गया है। NH बंद होने पर जब अधिकारियों से वार्ता की गई तो वह एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए नजर आए।
जबकि आपदा प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन पर जिम्मेदारी डाल दी और पुलिस ने प्रशासन का मामला बोलकर पल्ला झाड़ लिया। अधिकारियों के बीच तालमेल नहीं होने के कारण एक घंटे का कार्य पूरा करने में 12 घंटे का समय लग गया जिससे लोगों में नाराजगी नजर आई।बताते चलें मंगलवार तड़के अल्मोड़ा हल्द्वानी NH पर खड़िया से लदा ट्रक फंस गया था इतना ही नहीं बल्कि सड़क के धंसने से तारक का पिछला पहिया खाई की ओर लटक गया जिसके कारण हाईवे पर 12 घंटे आवाजाही बंद रही तथा सैकड़ो वाहन मार्ग पर फंसे रहे। इसके बाद दोपहर को छोटे वाहन मार्ग से भेजे गए लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी रही। जिससे यात्री काफी परेशान नजर आए।