Connect with us
Uttarakhand - Almora news: A young man molested a woman in an Almora roadways bus...
Image : सांकेतिक फोटो ( Almora Roadways news)

ALMORA NEWS

Almora news: अल्मोड़ा रोडवेज बस में महिला के साथ युवक ने की छेड़छाड़…

Almora Roadways news  : रोडवेज बस में महिला यात्री के साथ युवक ने की छेड़छाड़, महिला के विरोध करने पर हाथापाई पर उतर आया युवक, पुलिस ने मनचले को किया गिरफ्तार..

Almora Roadways news  : उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। एकांत वाली जगह तो छोड़िए अब तो महिलाएं भीड़ भाड़ वाली जगह पर भी दरिदों से सुरक्षित नहीं है जो प्रदेश के लिए लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है। ऐसी ही कुछ घटना की खबर अल्मोड़ा बस स्टेशन से सामने आ रही है जहां पर खड़ी रोडवेज बस में सवार एक महिला यात्री के साथ मनचले युवक ने छेड़छाड़ की है। महिला द्वारा आरोपी युवक कि इस हरकत का विरोध किया गया जिस पर लोगों ने भी युवक की जमकर धुनाई की है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand News: देहरादून में छात्रा से दुष्कर्म करने वाला शिक्षक नैनीताल से गिरफ्तार

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को अल्मोड़ा जिले से गुरुग्राम की ओर जा रही बस संख्या ( UK 7PA6090) बीते शाम 4:30 बजे माल रोड स्थित स्टेशन पर पहुंची थी। दरअसल इस दौरान बस मे एक महिला अपने परिजनों के साथ सवार थी। तभी बस में बैठे एक युवक ने महिला के साथ सरेआम छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी जैसे ही इस बात की भनक महिला को लगी तो उसने युवक की इस हरकत का विरोध किया लेकिन युवक ने उल्टा महिला से बदतमीजी करते हुए हाथापाई करना शुरू कर दिया। वहीं महिला के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिन्होंने युवक की धुनाई कर दी । इसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी । मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने युवक को हिरासत में लिया जिस पर लोगों का कहना था कि युवक नशे की हालत में था जिसके कारण उसका मेडिकल कराया जा रहा है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in ALMORA NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!