Almora News Hindi : अल्मोड़ा की 23 वर्षीय दीया ने मौत को लगाया गले, क्षेत्र में मचा हड़कंप, नही मिला सुसाइड नोट, जाँच मे जुटी पुलिस…..
Almora News Hindi: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर किराए के कमरे में रह रही एक 23 वर्षीय युवती ने मौत को गले लगाया है। युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच पड़ताल मे लगातार पुलिस प्रशासन की टीम जुटी हुई है। बरहाल पुलिस का इस मामले पर कहना है कि मामला आत्महत्या का लग रहा है हालांकि युवती के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के थाना दन्या के घुरकना की निवासी 23 वर्षीय दीया वर्तमान मे उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के जगतपुरा वार्ड नंबर 5 में शेखर मंडल के घर पर किराए में रह रही थी जो सिडकुल की एक फैक्ट्री में कार्यरत थी। दरअसल दीया के मकान मालिक शेखर ने रोजाना की तरह दीया को बीते दो दिनों से ड्यूटी पर जाता नहीं देखा तो वो दीया का हाल-चाल जानने के लिए बीते शुक्रवार को उसके कमरे में पहुंचे। जहाँ पर उन्होंने देखा की दीया के कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। जैसे ही वो कमरे के अंदर घुसे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि दीया छत पर लगाए दुपट्टे के फंदे पर लटकी हुई थी जिसे देखकर शेखर के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर युवती के शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी में रखवाया। वहीं घटना की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस का कहना है कि युवती के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है जिसके तहत आत्महत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। इस घटना के बाद से मृतका के परिजन सदमे मे है । वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।