Uttarakhand D.El.Ed admission 2024: उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी, शुरू हुई उत्तराखंड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की आवेदन प्रक्रिया….
Uttarakhand D.El.Ed admission 2024 उत्तराखण्ड के उन युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। दरअसल राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) से दो वर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कर प्राथमिक स्कूलों में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं को उत्तराखंड सरकार सुनहरा अवसर देने जा रही है। इस संबंध में उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर उत्तराखंड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इसके जरिए युवा पहली से पांचवीं कक्षा तक के प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक के पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में अग्निवीरों को नौकरी में मिलेगा आरक्षण, CM एक्ट लाने से भी नहीं हटेंगे पीछे
Uttarakhand D.El.Ed Application process 2024 उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रदेश के 13 राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में स्थित इन संस्थानों में प्रत्येक में 50-50 सीटें निर्धारित हैं। डीएलएड के इन संस्थानों में इस बार कुल 650 अभ्यर्थियों को मौका मिल सकेगा। बताते चलें कि डीएलएड करने के इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखण्ड बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा आनलाइन आवेदन की तिथी जल्द ही घोषित की जाएगी। इसमें न्यूनतम 19 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपये, अनुसूचित जाति व जनजाति (एससी-एसटी) के लिए 300 रुपये, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के लिए 50 रुपये का शुल्क अदा करना होगा जबकि दिव्यांग व अनाथ अभ्यर्थियों के लिए यह आवेदन निशुल्क रहेगा। मूल रूप से उत्तराखंड के स्थाई निवासी एवं स्नातक उत्तीर्ण युवाओं द्वारा डीएलएड के लिए आवेदन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Good news: उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, प्रवक्ता के 525 पदों पर आई भर्ती, जल्द करें आवेदन