नव नियुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी अब कुमाऊं मंडल के आयुक्त (Commissioner of Kumaon divison) का जिम्मा संभालेंगे
शासन ने बीते गुरुवार को आईएएस-पीसीएस अधिकारियों में भारी मात्रा में फेरबदल किया है। जिन 16 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें रूद्रप्रयाग एवं टिहरी गढ़वाल जिले के जिलाधिकारियों सहित कुमाऊं मंडलायुक्त भी शामिल हैं। जी हां.. कुमाऊं मंडल को अपना नया आयुक्त (Commissioner of kumaon division) मिल गया है। नव नियुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी अब कुमाऊं मंडल के आयुक्त का जिम्मा संभालेंगे। बता दें कि नव नियुक्त कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील धारचूला के चौंदास घाटी में स्थित पांगू गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी हाईस्कूल तक की प्राथमिक शिक्षा भी जीआईसी पांगू से ही प्राप्त की है। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद वर्ष 2002 में आईएएस कॉडर पाने वाले अरंविद इससे पहले कई अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी संभाल चुके हैं। वर्ष 2013 में वह नैनीताल जिले के जिलाधिकारी पद पर भी आसीन रह चुके हैं, इसके साथ ही शासन स्तर पर मिली सचिव स्तर की जिम्मेदारी को भी उन्होंने बखूबी निभाया है। उनके कुमाऊं आयुक्त बनने से सीमांत जिले में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड : डीएम मंगेश घिल्डियाल का हुआ तबादला साथ ही सौंपी गई बहुत बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि पूर्व कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला के 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने के बाद शासन ने ऊधमसिंह नगर जिले के जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल को कुमाऊं आयुक्त (Commissioner of kumaon division) की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी थी। डा• नीरज ने शासन के आदेश पर कुमाऊं आयुक्त का कार्यभार 1 अप्रैल 2020 को ग्रहण किया था। शासन द्वारा बीते गुरुवार को जारी की गई तबादला सूची के बाद अब कुमाऊं मंडल को अपना नया आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी के रूप में मिला है। बताते चलें कि आइएएस अधिकारी अरविंद सिंह ह्यांकी ने अपनी हाईस्कूल तक की शिक्षा जीआईसी पांगू से ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने की परीक्षा इंटरमीडिएट कानपुर से और स्नातक की परीक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से उप्तीर्ण की। उन्होंने 1986 में अपने पहले ही प्रयास में पीसीएस की परीक्षा भी उत्तीर्ण की और पृथक राज्य बनने के बाद उन्हें आईएएस कॉडर मिला, जिसके बाद से वे सचिव स्तर के कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे, जहां उन्होंने ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। कुमाऊं मंडलायुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी की पत्नी अमृता ह्यांकी गृहणी हैं जबकि उनकी दोनों बेटियां प्रज्ञा और प्रेरणा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हैं तथा बेटा तोसिन बीटेक कर चुका है।
यह भी पढ़ें– दिल्ली से उत्तराखण्ड आए पति पत्नी पाए गए कोरोना संक्रमित अब तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ