Connect with us
Ashutosh Mishra of Srinagar pauri garhwal JEE-Mains exam result 2024

उत्तराखण्ड

बधाई: पौड़ी गढ़वाल के आशुतोष ने जेईई-मेंस परीक्षा में बिना कोचिंग के हासिल किए 99.37% अंक

JEE-Mains exam result 2024: आशुतोष ने बिना किसी कोचिंग के हासिल की सफलता, भविष्य में जाना चाहते हैं सिविल सेवा में…

JEE-Mains exam result 2024
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने जेईई मेंस परीक्षा के परिणामों में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। जी हां… हम बात कर रहे मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर क्षेत्र के गणेश बाजार निवासी आशुतोष मिश्रा की, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के जेईई-मेन परीक्षा में 99.37 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Himani Joshi IIT : उत्तराखंड की हिमानी जोशी ने उत्तीर्ण की जेईई मेंस और जेईई एडवांस परीक्षा

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक जेईई मेंस के परीक्षा परिणामों में आशुतोष को फिजिक्स में 100, मेथ्स में 98.60, कैमेस्ट्री में 98.42 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को देने वाले आशुतोष ने बीते वर्ष 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरु राम राय पब्लिक स्कूल से 87 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। उनकी मां पूनम मिश्रा पाबौ इंटर कॉलेज में कला विषय की सहायक अध्यापिका है। बेटे की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से पिता राजेश मिश्रा और मां पूनम की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है। मीडिया से बातचीत में आशुतोष ने बताया कि वह भविष्य में सिविल सेवा में जाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- Garv Agarwal JEE MAINS: उत्तराखंड के गर्व ने जेईई मेंस में हासिल किए 99.1% अंक

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!