Lakshya Sen Olympics 2024: 31 जुलाई को भारतीय शटलर लक्ष्य सेन और इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के बीच होगा मुकाबला…
Lakshya Sen Olympics 2024 गौरतलब हो कि बीते शनिवार को शनिवार को हुए अपने पहले ग्रुप मुकाबले में लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को करारी शिकस्त दी थी। जिसमें लक्ष्य ने यह मैच 21-8 और 22-20 से अपने नाम किया। पहला सेट महज 14 मिनट में खत्म करने वाले लक्ष्य ने जहां इस गेम में शुरूआत से अपनी पकड़ मजबूत रखी वहीं दूसरे गेम में शुरूआत में काफी पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 22-20 से मैच अपने नाम किया। लेकिन केविन कॉर्डन की कोहनी में चोट लगने के कारण प्रतियोगिता से हटने के बाद उनके सभी नतीजों को डिलीट कर दिया गया है। इस तरह ग्रुप एल में अब सिर्फ तीन खिलाड़ियों के बीच चुनौती होगी जबकि पहले चरण में चार खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे थे।
यह भी पढ़िए:Lakshya sen Paris Olympic: उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में जीत के साथ की शुरुआत
Lakshya Sen Peris Olympics बता दें दुनिया के 18 वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 52वें नंबर के खिलाड़ी कैरगी को पिछले मैच मे शानदार शिकस्त दी थी जिसके चलते आने वाले मुकाबले मे लोगों की उम्मीदें लक्ष्य से और अधिक बढ़ गई है। दरअसल अब आगामी 31 जुलाई को विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ने वाले है। जो दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। यह मुकाबला ग्रुप एल से प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले खिलाड़ी का फैसला करेगा क्योंकि अभी क्रिस्टी और लक्ष्य दोनों ने ही एक-एक मैच जीता है जबकि कैरेगी अपने दोनों मुकाबले हारकर बाहर हो चुके हैं। पेरिस ओलंपिक की रेस में बने रहने के लिए लक्ष्य सेन का इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें- शूटर मनु का उत्तराखंड कनेक्शन, देहरादून की इस एकेडमी में ट्रेनिंग लेकर साधा निशाना