Connect with us
Bageshwar gukd
Image: Bageshwar leopard attack kanda

उत्तराखण्ड

बागेश्वर में गुलदार ने 3 वर्षीय मासूम बच्ची को बनाया निवाला क्षेत्र में दहशत का माहौल

Bageshwar leopard attack kanda : आंगन में खेल रही तीन वर्षीय मासूम बच्ची को गुलदार ने उतारा मौत के घाट, परिजनों को लगा सदमा, क्षेत्र में फैली दहशत…

Bageshwar leopard attack Kanda : उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन गुलदारो के हमले बढ़ते जा रहे है जिसके चलते आए दिन मासूम बच्चे गुलदारो निवाला बन रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि गुलदार बिना किसी भय के आबादी वाले इलाकों में लगातार प्रवेश करकर आंगन में खेल रहे बच्चों को उठाकर मौत के घाट उतार रहा है जो पहाड़ों में गंभीर समस्या बन चुका है। ऐसा ही कुछ मामला बागेश्वर जिले से सामने आया है जहां पर आंगन में खेल रही तीन वर्षीय मासूम बच्ची को गुलदार ने अपने घातक हमले से मौत के घाट उतारा है। जिसके बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। इसके साथ ही लोगों में डर का माहौल बरकरार है।

यह भी पढ़िए: रूड़की में परीक्षा देकर लौट रही युवती की सड़क हादसे में गई जिंदगी

Kanda Bageshwar Guldar attack: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के रामघर वन रेंज तहसील क्षेत्र कांडा के अंतर्गत अलौनी डांग में बीते गुरुवार की शाम करीब 5:00 बजे आंगन में अपने छोटे भाई और दादी के साथ खेल रही तीन वर्षीय योगिता उप्रेती पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया और उसे उठाकर अपने साथ ले जाने लगा। तभी जैसे ही पास मे घास काट रही महिलाओं ने इस घटना को घटित होता देखा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। इसी बीच गुलदार ने मासूम बच्ची के गले और सिर पर गहरे जख्म दिए जिसके चलते मासूम की मौत हो गई और गुलदार बच्ची का शव घर के पीछे छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। ग्रामीणों ने बच्ची का शव बरामद कर इस घटना की सूचना वन विभाग समेत पुलिस प्रशासन को दी। गुलदार के घातक हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं मृतक बच्ची के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात कही है। बताया जा रहा है मृतक बच्ची के पिता रवि उप्रेती स्वरोजगार का कार्य करकर बच्चों का लालन पालन करते हैं।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!