Uttarakhand best wedding destination: उत्तराखंड में ये हैं शादी के खास जगह..
3.मसूरी(Mussoorie wedding destination): मसूरी जिसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है क्योंकि इस पर्यटक स्थल में हरी भरी पहाड़ियां मौजूद है और इसके साथ ही यह बेहद खुबसूरत स्थान भी माना जाता। आपको बता दे देहरादून से ऊपर मसूरी मे पुरानी दुनिया की सौंदर्यता भी झलकती है और इतना ही नही मसूरी एक ऐसा शानदार स्थान जिसे लोग अपनी विवाह डेस्टिनेशन के तौर पर अधिक से अधिक लोग चयनित करते है और यहाँ अपना विवाह करना पसन्द करते हैं। आपको बता दे यहाँ पर अप्रैल से जून और फिर सितंबर से नवंबर के बीच विवाह होते है यहाँ पर 20 से 45 लाख रुपए मे विवाह कर सकते हैं ।
यह भी पढ़िए:Golu Devta Story: शिव अवतारी गोलू (ग्वेल) देवता क्यों कहे जाते हैं देवभूमि के न्यायाधीश ?
4.नैनीताल(Nainital Wedding destination): नैनीताल उत्तराखंड का वह बेहद खूबसूरत जिला है जो चारों ओर से सुंदर झीलों से घिरा हैं आपको बता दे की नैनीताल मे पर्यटकों को जो अपनी ओर सबसे ज्यादा आकर्षित करती है वह है यह झीलें जो आकर्षण का केंद्र मानी जाती है।यहाँ की खासियत यह है की यहाँ पर आप लोग शांति के साथ पहाड़ों का भी लुफ्त उठा सकते हैं । आपको बताते दे नैनीताल झील के किनारे की डेस्टिनेशन को लोग अपने विवाह के लिए भी चुनते हैं और यहाँ पर विवाह का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर का रहता है।
5. औली (Auli Wedding Destination) :औली उत्तराखंड के चमोली जनपद मे स्थित है आपको बता दे वैसे तो औली एक एडवेंचर के रूप मे प्रसिद्ध स्थान है लेकिन यहां पर माना पर्वत, कामत पर्वत, नन्दा देवी जैसी खुबसूरत और सुकून भरे स्थान भी मौजूद है जिनकी वादियां सर्दियों में बर्फ से ढकी रहती है जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनती है ऐसे मे औली जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थल को लोग अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर चुनना अधिक पसंद करते हैं और नवंबर से फरवरी का समय यहाँ विवाह करने के लिए बहुत उचित रहता हैं ।