Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
uttarakhand best wedding destination
फोटो: सांकेतिक

उत्तराखण्ड

पहाड़ी गैलरी

Uttarakhand best wedding destination: उत्तराखंड में ये हैं शादी के खास जगह..

Uttarakhand best wedding destination : उत्तराखंड में शादी के लिए तलाश रहे हैं खूबसूरत लोकेशन तो देख लीजिए ये टॉप जगहें 

Uttarakhand best wedding destination : उत्तराखंड राज्य अपनी सौंदर्यता और विशेष पर्यटक स्थलों के लिए पूरे विश्वभर मे प्रसिद्ध है और यहाँ  प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और विभिन्न पर्यटन स्थलों की सौंदर्यता का आनंद भी भरपूर मात्रा मे लेते हैं। उत्तराखंड राज्य पर्यटन की दृष्टि से बेहद खास हैं क्योंकि यहाँ पर, त्रियुगी नारायण, ऋषिकेश, मसूरी, नैनीताल, औली आदि जैसे पर्यटन स्थान बेहद खूबसूरत  हैं जो सभी  पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र तो बनते ही है साथ ही इन कुछ विशेष स्थानों का चयन लोग अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर भी करते। तो चलिए आपको इन बेहद खूबसूरत स्थानों से रूबरू करवाते है जो आज -कल विवाह करने के लिए बेहद पसन्द किये जाते है।
1.त्रियुगीनारायणमंदिर(Triyuginarayan temple wedding): आपको बता दे त्रियुगीनारायण मंदिर उत्तराखण्ड के रुद्रप्रायग जिले मे स्थित हैं और इस मन्दिर मे हर वर्ष देश- विदेशों से तमाम लोग विवाह करने आते हैं क्योंकि इस मन्दिर की विशेष खासियत यह हैं की यहाँ पर माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था। यह मन्दिर भी लोगों के विवाह के लिए सर्वोत्तम डेस्टिनेशन मानी जाती है जो विश्व भर में प्रसिद्ध है और ऐसा कहा जाता है जो भी यहाँ विवाह करता है उन्हें भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है । आपको बता दे वैश्विक निवेशक सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया की तर्ज पर वेड इन इंडिया का आह्वान किया और साथ ही अमीरों, संपन्न लोगों व युवाओं से अपील की कि वे अगले पांच वर्षों में वे उत्तराखंड में कम से कम एक विवाह समारोह आयोजित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उत्तराखंड में एक साल में पांच हजार शादियां भी होती हैं तो एक नया बुनियादी ढांचा तैयार होगा और राज्य को दुनिया के लिए एक विवाह स्थल में बदल देगा।

यह भी पढ़िए:Sainik school Ghorakhal admission: उत्तराखंड का घोड़ाखाल सैनिक स्कूल देश में टॉप 5 रैंकिंग

2.ऋषिकेश(RishikeshWedding destination): ऋषिकेश उत्तराखंड का वह खूबसूरत स्थान है जो योगनगरी के नाम से प्रसिद्ध है और इतना ही नही ऋषिकेश वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए बहुत ही उचित स्थान माना जाता हैं क्योंकि यहाँ पर गंगा किनारे , खूबसूरत पहाड़ियों के बीच ऐसे रिजॉर्ट और वेडिंग पॉइंट है जो आपके विवाह को बेहद खास और यादगार बना देते है। आपको बता दे यहाँ पर आप जिस भी संस्कृति या  रीति -रिवाज से विवाह करना चाहते हैं कर सकते हैं ये स्थान लोगों को बेहद पसन्द आता हैं ।

3.मसूरी(Mussoorie wedding destination): मसूरी जिसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है क्योंकि इस पर्यटक स्थल में हरी भरी पहाड़ियां मौजूद है और इसके साथ ही यह बेहद खुबसूरत स्थान भी माना जाता। आपको बता दे देहरादून से ऊपर मसूरी मे पुरानी दुनिया की  सौंदर्यता भी झलकती है और इतना ही नही मसूरी एक ऐसा शानदार स्थान जिसे लोग अपनी विवाह  डेस्टिनेशन के तौर पर अधिक से अधिक लोग चयनित करते है और यहाँ अपना विवाह करना पसन्द करते हैं। आपको बता दे यहाँ पर अप्रैल से जून और फिर सितंबर से नवंबर के बीच विवाह होते है यहाँ पर 20 से 45 लाख रुपए मे विवाह कर सकते हैं ।

यह भी पढ़िए:Golu Devta Story: शिव अवतारी गोलू (ग्वेल) देवता क्यों कहे जाते हैं देवभूमि के न्यायाधीश ?

4.नैनीताल(Nainital Wedding destination): नैनीताल उत्तराखंड का वह बेहद खूबसूरत जिला है जो चारों ओर से  सुंदर झीलों से घिरा हैं आपको बता दे की नैनीताल मे  पर्यटकों को जो अपनी ओर सबसे ज्यादा आकर्षित करती है वह है यह झीलें जो  आकर्षण का केंद्र मानी जाती है।यहाँ की खासियत यह है की यहाँ पर आप लोग शांति के साथ पहाड़ों का भी लुफ्त उठा सकते हैं ।  आपको बताते दे नैनीताल झील के किनारे की  डेस्टिनेशन को लोग  अपने विवाह के लिए भी चुनते हैं और यहाँ पर विवाह का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर का रहता है।
5. औली (Auli Wedding Destination) :औली उत्तराखंड के चमोली जनपद मे स्थित है आपको बता दे वैसे तो औली एक एडवेंचर के रूप मे प्रसिद्ध स्थान है लेकिन यहां पर माना पर्वत, कामत पर्वत, नन्दा देवी जैसी खुबसूरत और सुकून भरे स्थान भी मौजूद है जिनकी वादियां सर्दियों में बर्फ से ढकी रहती है जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनती है ऐसे मे औली जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थल को लोग अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर चुनना अधिक पसंद करते हैं और नवंबर से फरवरी का समय यहाँ विवाह करने के लिए बहुत उचित रहता हैं ।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top