Govind Raj pal Bhimtal: भीमताल के एक अध्यापक को हम – आप सभी की आर्थिक सहयोग की आवश्यकता
32 वर्षीय गोविंद राज पाल जी जो कि स्थाई निवासी भतरौंजखान अल्मोड़ा के हैं, पिछले कुछ समय से ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में अध्यापक रह चुके हैं, कुछ महीनों पहले गोविंद जी को ब्रेन ट्यूमर की शिकायत हुई थी तो उस बार जैसे तैसे आर्थिक व्यवस्था कर गोविंद जी ने अपना इलाज करवा लिया था, मगर हाल में ही गोविंद जी को फिर कुछ शारीरिक परेशानी होने लगी तो 11/जुलाई/2023 को दुबारा टेस्ट करवाए और दुर्भाग्यवश फिर से उनको करीब 5.5CM का ट्यूमर निकला है, कई जगह टैस्ट करवाने के बाद व कुछ एक्सपर्ट डॉक्टर्स द्वारा रिपोर्ट देखें जाने के बाद गोविंद जी को डॉक्टर्स द्वारा केवल एकमात्र ऑपरेशन ही उचित उपाय बताया गया है, और इस ऑपरेशन हेतु करीब 7 लाख ₹ का खर्चा बताया गया है, गोविंद जी इस शारीरिक परेशानी की वजह से अपने अध्यापक की ड्यूटी करने में भी असमर्थ हैं जिस वजह से उनकी कोई और आर्थिक आमदनी नहीं होने के कारण ऑपरेशन हेतु इतना पैसा इकट्ठा कर पाना उनके लिए पहाड़ तोड़ने से भी बड़ा है। और गोविंद जी के दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं जो हाल ही में स्कूल जाना शुरू किए हैं, उप्पर से ऐसी बीमारी। Dr. द्वारा सलाह दी गई है कि जितनी जल्दी ऑपरेशन हेतु धनराशि इकट्ठी आप कर सकते हैं उतनी जल्दी ऑपरेशन करवा लीजिए।(Govind Raj pal Bhimtal)
ऐसे में गोविंद जी ने हम, और आप से सहयोग की गुहार लगाई है। आप सभी साथियों से निवेदन है कि पूर्व में जिस तरह आपने हमारे आग्रह पर कई लोगों को नया जीवन जीने हेतु आर्थिक सहयोग किया है उसी तरह इस बार भी अपनी क्षमता अनुसार आर्थिक सहयोग कर गोविंद जी के सफल ऑपरेशन व उनको नया जीवन देने हेतु जरूर सहयोग को आगे आएं। अगर हमारी छोटी छोटी कोशिशों के किसी को नया जीवन मिल सकता है, किसी के परिवार में खुशियां वापस आ सकती हैं तो हमें जरूर इस कोशिश में सहयोग करना चाहिए।
आर्थिक सहयोग हेतु गोविंद जी की बैंक डिटेल नीचे दी गई है
Name – Govind Raj Pal
Mobile Number – 9548016695
Bank Bank – Bank Of Baroda
A/C. No. – 98430100000783
Branch – Bhimtal
IFSC Code – BARB0EXTNAN
Online Upi I’d – 9548016695@axl ( Govind Raj Pal )
आप हमें 9456780007 (Raju Fartyal) इस नंबर पर भी सहयोग राशि “फोन पे”, “गूगल पे” या पेटीएम” के माध्यम से भेज सकते हैं, आपके द्वारा भेजी गई सहयोग राशि उचित समय पर गोविंद जी तक पहुंचा दी जाएगी।
धन्यवाद 

निवेदन कर्ता – आपका हितैषी
राजू फर्त्याल (हल्द्वानी, नैनीताल)