roadways bus accident almora: बस के रूकने से बाल बाल बची लोगों की जान, अन्यथा पलक झपकते ही खाई में समा जाती 20 जिंदगियां…..
उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों में सफर करना अब अपनी मौत को दावत देने के समान हो गया है। खासतौर पर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित रोडवेज डिपो की बसें पूरी तरह कबाड़ हो चुकी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीच सफर में एकाएक स्टेयरिंग और ब्रेक फेल होने की घटनाएं न सिर्फ यात्रियों की जान सांसत में डाल रही है बल्कि बसों के बीच रास्ते में खराब होने के कारण भी सैकड़ों यात्रियों की आए दिन फजीहत हो रही है। ऐसी ही एक घटना आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां दिल्ली से लौट रही पिथौरागढ़ डिपो की एक बस का अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर एकाएक स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर इधर-उधर डोलने लगी। बस के अनियंत्रित होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वो तो गनीमत रही कि बस चालक ने किसी तरह बस को सड़क किनारे बने लोहे के डिवाइडर से टकराकर रोक दिया, अन्यथा बस को करीब 300 मीटर गहरी खाई में समाने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता और एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा घटित हो जाता, जिसका परिणाम काफी भयावह होता।
(roadways bus accident almora)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ये किस हालातों में दौड़ा रहें है रोडवेज बसों को यात्रियों की जिंदगी के साथ बड़ा खिलवाड़
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ डिपो की एक रोडवेज बस दिल्ली से लौट रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बस अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे पर आरतोला और पनुवानौला के बीच पहुंची तो एकाएक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे वह अनियंत्रित होने लगी। इससे न केवल यात्रियों में चीख पुकार मच गई बल्कि कुछ समय के लिए उनकी सांसें ही थम गई। इन विपरीत परिस्थितियों में बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह से अनियंत्रित बस को सड़क के नीचे की ओर लगे डिवाइडर से टकराकर रोका और बस रुकते ही सभी डरे सहमे यात्री बस से उतर गए। जिसके बाद सभी यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त बस में चालक परिचालक सहित 20 लोग सवार थे, यदि किसी तरह बस डिवाइडर से नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास 300 मीटर गहरी खाई है।
(roadways bus accident almora)
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: चलती रोडवेज बस के स्टेयरिंग हुए फेल चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जिंदगी