Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Anil Baluni winner of Pauri Garhwal election result 2024
फोटो सोशल मीडिया

उत्तराखण्ड

पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी लोकसभा सीट पर अनिल बलूनी जीते ,गणेश गोदियाल को डेढ़ लाख वोटों से हराया

Pauri Garhwal election result 2024: पौड़ी लोकसभा सीट पर अनिल बलूनी की जीत के साथ एक बार फिर से खिला कमल, कांग्रेस को करना पड़ा हार का सामना, करीब डेढ़ लाख वोटों से जीते बलूनी……

Pauri Garhwal election result 2024:
गौरतलब हो कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव संपन्न हुए थे। जिसके बाद से ही जनता को लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के परिणाम का यानि आज 4 जून का बेसब्री से इंतजार था। बता दें कि आज सुबह से ही मतगणना शुरू हो चुकी थी। देश के विभिन्न हिस्सों से भले ही मिले जुले परिणाम सामने आ रहे हों परंतु उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप कर दी है। बात उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा सीट की करें तो यहां बीजेपी के प्रत्याशी अनिल बलूनी बड़ी जीत हासिल करते हुए क्षेत्र में एक बार फिर से कमल खिला दिया है।
यह भी पढ़ें- Tehri Lok Sabha seat Result: टिहरी लोकसभा सीट पर माला राज्यलक्ष्मी शाह जीती..

Pauri Garhwal loksabha Seat
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से करारी शिकस्त दी है। भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को जहां अभी तक 416010 मत मिले हैं वहीं कांग्रेस के गणेश गोदियाल को 261414 वोटों से संतोष करना पड़ा है। दरअसल गढ़वाल लोकसभा सीट अनिल बलूनी के लिए काफी ज्यादा मुश्किल दिख रही थी क्योंकि कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल का सोशल मीडिया से लेकर रैलियों तक जमकर प्रचार हो रहा था एक वक्त ऐसा लग रहा था कि अनिल बलूनी ये सीट हार जाएंगे लेकिन आखिर मे अनिल बलूनी ने पौड़ी लोकसभा सीट पर शानदार जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पांचो सीट पर भाजपा रेस में अजय भट्ट, अजय टम्टा, त्रिवेंद्र रावत अनिल बलूनी की चांदी चांदी

Anil Baluni Pauri Garhwal
आपको बता दें कि अनिल बलूनी इससे पहले उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं, उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का करीबी माना जाता है। वह पीएम मोदी के चुनावी कैंपेन भी संभाल चुके हैं और साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भी हैं। बताते चलें कि अनिल बलूनी मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के नकोट गांव के रहने वाले है और उनकी राजनीति की शुरुआत भी पौड़ी जिले से ही हुई है। दरअसल राज्य गठन के बाद वर्ष 2002 में हुए उत्तराखण्ड के पहले विधानसभा चुनाव में अनिल बलूनी भी पौड़ी गढ़वाल से चुनाव लड़े और इसके साथ ही वर्ष 2002 मे अनिल बलूनी ने बीजेपी के टिकट पर कोटद्वार विधानसभा से भी नॉमिनेशन किया परंतु उनका नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया और वह नॉमिनेशन रद्द के मामले को लेकर हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक गए। जिसके बाद वर्ष 2014 में उन्हें भाजपा ने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया। इसके बाद अनिल बलूनी को राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमे उन्होंने अभूतपूर्व काम किया और इसके चलते उन्हें इनाम मिला और 10 मार्च 2018 को भाजपा ने अनिल बलूनी को उत्तराखंड से राज्यसभा भेजा गया और वर्ष 2024 में राज्यसभा कार्यकाल पूरा होने के बाद अब उन्हें मोदी, शाह ने लोकसभा चुनाव में उतारा है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand election update 2024: उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top