उत्तराखण्ड :बीजेपी विधायक को भारी पड़ा ‘तमंचे पर डिस्को’ डांस, सीधे पार्टी से बाहर का रास्ता तय
तमंचे के साथ डिस्को डांस कर सुर्खियों में आने वाले हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन लंबे समय से तो विवादों में थे ही। लेकिन वायरल हुए एक वीडियो में शराब के नशे में उत्तराखंड को गाली देना खानपुर के भाजपा विधायक चैंपियन को भारी पड़ गया है। कई बार पार्टी उन्हें नोटिस दे चुकी है। हाल ही में उन्हें तीन महीने के लिए पार्टी से निष्काषित भी किया जा चुका है। लेकिन चैंपियन विधायक ने इस से भी सबक नहीं लिया और अब तो शराब के नशे में धुत होकर डांस कर रहे हैं, इतना ही नहीं हाथों में चार-चार हथियार भी लहराते दिखाई दे रहे है। उत्तराखण्ड जनता तो तब आग बबूला हो उठी जब वायरल वीडियो में विधायक अपने राज्य को ही भद्दी- भद्दी गली देते हुए दिखे। चैंपियन विधायक के इस वीडियो से न सिर्फ उनका नाम खराब हुआ बल्कि पुरे बीजेपी के नाम पर ही कालिक पूत गई। अब तो पार्टी उन्हें सीधे बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है।
निष्कासन की सिफारिश कर दी है : अनुशासन तोड़ने के मामले में चैंपियन जहाँ पहले से ही तीन माह के लिए पार्टी से निलंबित हैं। वही बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो को लेकर चैंपियन फिर विवादों में आ गए हैं। इतना ही नहीं पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में उनके भाग लेने पर भी प्रतिबंध है। बता दे की भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने केंद्रीय नेतृत्व को चैंपियन के निष्कासन की सिफारिश कर दी है। इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चैंपियन को निष्कासन का नोटिस जारी कर दिया है। राज्यसभा सदस्य व पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि चैंपियन का अशोभनीय और अमर्यादित आचरण स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने भी चैंपियन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।