Uttarakhand board online registration: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण, उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने जारी किए निर्देश……..
Uttarakhand board online registration: गौरतलब हो कि समय-समय पर विद्यालयों की परीक्षा नियमों को लेकर बदलाव होता रहता है। इसी बीच एक जरूरी सूचना उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से सामने आ रही है जी हां अब उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और कक्षा 12वीं के संस्थागत छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा जिसके बाद ही उन्हें बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों में मिल रहा खराब खाना, जांच में हुआ बड़ा खुलासा, नोटिस जारी
Uttarakhand board exam 2025: प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पंजीकरण ना कराने पर उन्हें वर्ष 2025- 26 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिन वीपी सिमल्टी ने ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर सभी सीईओ को सख्त निर्देश जारी किए हैं। दरअसल परिषद के सचिव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि वर्ष 2023- 24 मे कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं के छात्र- छात्राओं का विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया गया था। जिसमें कुछ स्थानों पर छात्र-छात्राओं के नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, जाति, माध्यम समेत दिव्यांगता आदि की जानकारी गलत दिखाई गई थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना: छठी एवं नौवीं के छात्र छात्राओं को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, जल्द करें आवेदन…
उन्होंने बताया कि पंजीकरण का डाटा प्रयोग बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 के लिए किया जाना है गलत और आधी अधूरी जानकारी को ठीक करने के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए पोर्टल 10 जून से 15 जुलाई तक खुलने जा रहा है। जिसके बाद भी यदि कोई छात्र डाटा संशोधन से वंचित रह जाता है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्यों की होगी। इतना ही नहीं परिषद सचिव की ओर से साफ-साफ निर्देश दिए गए हैं कि यदि विद्यालय से कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं उत्तीर्ण करने के बाद यदि किसी छात्र ने अन्य विद्यालय में प्रवेश ले लिया है या वह कक्षा में फेल हो गया तो ऐसे छात्र – छात्राओं का विवरण हटाया जाना है और साथ ही किसी विद्यालय से स्थानांतरित या फिर किसी दूसरे बोर्ड से विद्यालय में आने वाले छात्रों का विवरण अभी अंकित नहीं किया जाएगा।