Uttarakhand board result 2025 : इस बार रिकार्ड समय में घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, 2 लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने दी है परीक्षा… Uttarakhand board result 2025 : उत्तराखंड बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को अब परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। जिसके लिए लगातार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जारी था जिसमें मूल्यांकन का कार्य भी बीते शुक्रवार को पूरा हो चुका है। जानकारी के अनुसार इस बार रिजल्ट रामनगर बोर्ड की डाटा पंचिंग की प्रक्रिया के अनुसार तैयार किया जा रहा है। बताते चलें पहले उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम के लिए जून जुलाई तक इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि इस बार नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे।
UK Board 10th and 12th Result 2025: बता दें उत्तराखंड बोर्ड की लिखित परीक्षाएं इस वर्ष पिछले महीने 11 मार्च को खत्म हुई जिसमें 2 लाख से अधिक छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए वही बोर्ड परीक्षाओं के खत्म होने के बाद रामनगर की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 19 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 25 केंद्र मिश्रित है। जबकि हाई स्कूल एकल के तीन और इंटरमीडिएट एकल का एक केंद्र बनाया गया है। आपको बता दें कि इस महीने यानी अप्रैल मे बोर्ड परीक्षा परिणाम की अनुमानित तिथि 20 अप्रैल 2025 रखी गई है। दरअसल इस बार बोर्ड का रिजल्ट तैयार करने के लिए ओएमआर शीट के स्थान पर डाटा पंचिंग की प्रक्रिया अपनी गई है जिससे रिजल्ट तैयार करने में तेजी आ रही है।