UK Board Result 2022: जारी हुआ उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखिए पूरे नतीजे
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के बाद 25 अप्रैल से 9 मई 2022 के बीच उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका था। विद्यालयी परिषद की सचिव के अनुसार शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर पूरी पारदर्शिता के साथ समय पर बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम तैयार किया गया। आज रामनगर में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व परिषद के सभापति व निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. आरके कुंवर की मौजूदगी में बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। बता दें कि जहां हाई स्कूल का रिजल्ट 77.74 प्रतिशत रहा वही इंटरमीडिएट का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा है।(UK Board Result 2022)
बताते चलें की हाईस्कूल की परीक्षा में सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने 99% अंक हासिल करके उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। मुकुल ने 500 में से 495 नंबर हासिल किए हैं। वही बागेश्वर के विवेकानंद वी.एम.आई. सी मंडलशेरा की छात्रा रवीना कोरंगा ने हाई स्कूल की परीक्षा में 98.40% हासिल करके सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। रवीना ने 500 में से 492 नंबर हासिल किए हैं। इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में सर्वोच्च सूची में मायापुर हरिद्वार जिले की दिया राजपूत एस.वी.एम.आईसी कॉलेज की छात्रा ने 97 % अंक हासिल करके सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। बता दें कि रिया ने 500 में से 485 अंक प्राप्त किए हैं। एस.पी.वी.एम.आई.सी गोपेश्वर चमोली के छात्र अंशुल बहुगुणा ने 96.80 % अंक हासिल करके राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अंशुल बहुगुणा ने 500 में से 484 अंक हासिल किए हैं।एस.वी.एम.आई.सी जसपुर उधम सिंह नगर की छात्रा दृष्टि चौहान एवं विवेकानंद वी.एम.आई.सी मंडलसेरा बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता ने 96.60 % अंक हासिल करके राज्य में तृतीय स्थान हासिल किया है।