उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, अनंता और शताक्षी बनी टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड ने आज हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षाफल घोषित कर दिए हैं। हाईस्कूल में देहरादून के नथुवावाला समर्थित एमबी एमआइसी की छात्रा अनंता सकलानी ने जहां 99 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड टॉप किया है। वहीं एसबी एमआईसी ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उधमसिंह नगर जिले एसबीएम इंटर कॉलेज सितारगंज की छात्रा सुरभि गहतोड़ी ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में भी इस बार लड़कियों ने टाप किया है। एसबी एमआइसी चिन्यालीसौंण की शताक्षी तिवारी ने 98% अंक लाकर इंटरमीडिएट में टॉप किया है। इंटरमीडिएट में पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौंण स्थित एमबी एमआइसी विद्यालय के छात्र सक्षम ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा तो पिथौरागढ़ जिले के केएनउप्रेती जीआइसी के छात्र हरीश सिंह बोहरा ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कुल मिलाकर परीक्षा परिणामों में हर बार की तरह इस बार भी पूरी तरह लड़कियों का ही दबदबा रहा।
बता दें कि आज सुबह साढ़े दस बजे उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के निदेशक आरके कुंवर ने उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए। जिसके बाद छात्रों के परीक्षा परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट में अपलोड किए गए। इस बार हाईस्कूल बोर्ड में 76.43 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 82.47 प्रतिशत रहा। बताते चलें कि इस बार हाईस्कूल में 149927 ने तथा 12वीं में 124867 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। पिछले वर्ष उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 26 मई को रिजल्ट जारी किया गया था। जिसमें हाईस्कूल का रिजल्ट 74.57 एवं इंटरमीडिएट का 78.97 प्रतिशत रहा था। पिछले वर्ष 10वीं में उधमसिंह नगर जिले के खटीमा की राणा प्रताप स्कूल की काजल प्रजापति 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टापर बनी थी तो इंटरमीडिएट में उधमसिंह नगर जिले की ही जसपुर के एसपीएमआईसी की दिव्यांशी राज ने 98.40 प्रतिशत के साथ टॉप किया था। पिछले वर्ष परीक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने जारी किया था।
