uttarakhand board news 2022: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर, अब सीबीएसई की तर्ज पर मिलेंगे विद्यार्थियों को अंक बढ़ेगा उत्तीर्ण होने का ग्राफ
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां शिक्षा विभाग की कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की तर्ज पर करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि विभाग द्वारा इस फैसले के द्वारा उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणामों में सुधार लाने की सुधार लाने के कोशिश की जाएगी। बताते चलें कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सीबीएसई की तुलना में 15 प्रतिशत से अधिक बच्चे फेल होते हैं। इस बदलाव के कारण जो छात्र छात्राएं मात्र कुछ ही अंको के कारण असफल हो जाते हैं इस पद्धति से उन्हें लाभ होगा।सीबीएसई द्वारा आंतरिक, व्यावहारिक तथा सैद्धांतिक परीक्षा के आधार पर छात्र-छात्राओं की परीक्षा का मूल्यांकन किया जाता है।(uttarakhand board news 2022)
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुछ विषयों की परीक्षा 80 अंकों व आंतरिक परीक्षा 20 अंको की कराई जाती है । वही कुछ विषयो में व्यावहारिक कक्षाएं भी शामिल होती हैं। ऐसे विषयों के सैद्धांतिक परीक्षा के 70 अंक व प्रायोगिक परीक्षा 30 अंकों रहते है। ऐसे में छात्रों का रिजल्ट सीबीएसई 10वीं में 92 प्रतिशत व 12वीं में 83 प्रतिशत तक रहता है । जबकि सीबीएसई की तुलना में उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 10वी 80 व 12वी का 77 % तक रहता है। नैनीताल के मुख्य शिक्षाधिकारी केएस रावत के अनुसार नई व्यवस्था से सभी स्कूलों में यह नियम में लागू हो जाएंगे। यह परीक्षाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया की एकरूपता का अच्छा प्रयास किया जा रहा है। इससे उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में सुधार होगा।