Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड बोर्ड दसवीं के छात्र होंगे नवीं के प्राप्तांक के आधार पर प्रोन्नत,कार्ययोजन शुरू

नवीं के प्राप्तांक के आधार पर प्रोन्नत होंगे उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) दसवीं के छात्र

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अप्रेल माह में 10 वीं बोर्ड परीक्षा को निरस्त और 12 वीं बोर्ड परीक्षा को स्थागित करने का निर्णय किया गया था। बोर्ड परीक्षा(Uttarakhand Board) में दो लाख सत्तर हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में बैठने वाले थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा निरस्त हो चुकी दसवीं की परीक्षा में छात्रों को कक्षोन्नति के लिए कार्ययोजना शुरू हो गई है। जी हाँ अब नवीं में मिले प्राप्तांक के आधार पर छात्र को दसवीं में नंबर दिए जाएंगे। जिसके चलते परिषद द्वारा इन दिनों शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दसवीं के छात्रों की नवीं व दसवीं में आतंरिक मूल्यांकन की डिटेल मांगी है।

उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त तो 12 वीं की परीक्षा स्थगित की है। अगर बात करें 12 वीं की परीक्षा की तो इसके लिए सरकार जल्द तिथि तय करेगी। जबकि दसवीं के छात्रों को अगली कक्षा में 9वीं के अंकों के आधार पर प्रोन्नत कर दिया जाएगा। परिषद द्वारा विद्यालयों से वहां अध्ययनरत छात्रों की संख्या, ऑनलाइन माध्यम से सीखी गई शिक्षण सामग्री, छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट वर्क, आतंरिक मूल्याकंन व गृह कार्य व कक्षा नौ की वार्षिक परीक्षा में छात्र को मिले प्राप्तांक व उपस्थिति, दसवीं में मासिक परीक्षा में मिले छात्रों के प्राप्तांक समेत अनेक बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। जिससे कि इन तथ्यों के आधार पर छात्र को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जा सके।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!