Connect with us
Uttarakhand Board Topper Anshul Bahuguna from Gopeshwar chamoli uk BOARD RESULT 2022

उत्तराखण्ड

Uttarakhand Board Topper: अंशुल बहुगुणा रहे इंटरमीडिएट के द्वितीय टॉपर

Uttarakhand Board Topper Anshul Bahuguna: गोपेश्वर के अंशुल बहुगुणा रहे इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के द्वितीय टॉपर

उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं तथा बारहवीं का परीक्षा परिणाम आते ही राजगीर होनहार छात्र छात्राओं में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन दिया है । जहां इंटरमीडिएट की परीक्षा में हरिद्वार की दिया राजपूत में राज्य में प्रथम स्थान हासिल करके टॉप किया है वही गोपेश्वर निवासी सुबोध प्रेम विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ने वाले इंटरमिडिएट के छात्र अंशुल बहुगुणा पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रह कर चमोली जनपद सहित गोपेश्वर नगर को गौरवान्वित किया हैं। अंशुल बहुगुणा ने अपनी क़ामयाबी का श्रेय अपने अध्यापकों तथा परिजनो को दिया है। अंशुल ने 96.80% अंक प्राप्त किए हैं। बता दे कि अंशुल ने 500 में से 484 अंक हासिल किए हैं। देवभूमिदर्शन की ओर से अंशुल बहुगुणा को अग्रिम भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाए।(Uttarakhand Board Topper Anshul Bahuguna)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: दीया राजपूत बनना चाहती हैं IAS 10वीं में भी हासिल किए थे 95%, इंटर में बनी टॉपर

इसके साथ ही बागेश्वर के विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा के छात्र सुमित सिंघ मेहता ने 96.60 फीसदी (500 में से 483 ) अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपर
रैंक- 1 – टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलसवाल ने टॉप किया। मुकुल ने 500 में से 495 अंक (99 फीसदी) किए।
रैंक-2 – ब्रह्मखल उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी ने 98.60 फीसदी (500 में से 493) अकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!