boxer Brijesh Tamta uttarakhand: मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं बृजेश टम्टा, दूसरी बार एशियन यूथ चैंपियनशिप में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक……..
boxer Brijesh Tamta uttarakhand
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने एक बार फिर अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर समूचे देश प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जनपद के जगतड गांव निवासी बृजेश टम्टा की, जिन्होंने कजाकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में दूसरी बार स्वर्ण पदक हासिल किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं सीमांत जिले के खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की निकिता और बृजेश ने यूथ बॉक्सिंग विश्व कप में जीते स्वर्ण पदक
बता दे पिथौरागढ़ जनपद के जगतड गांव निवासी बृजेश टम्टा एशियन बॉक्सिंग मे दूसरी बार चैंपियन बन गए हैं। बृजेश ने कजाकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में तजाकिस्तान के बॉक्सर को पराजित कर भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया है। बीते 25 अप्रैल से 6 मई तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल में बृजेश ने तजाकिस्तान के मुइनखोला को पराजित कर यह विशेष उपलब्धि हासिल की है। इस संबंध में पिथौरागढ़ के जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट द्वारा बताया गया की बृजेश ने लगातार दूसरी बार एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है। उनकी इस विशेष उपलब्धि पर भारत समेत उत्तराखंड के सभी लोगों को बृजेश टम्टा पर गर्व है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हरिद्वार की मनीषा का भारतीय महिला हॉकी टीम में चयन, बढ़ाया प्रदेश का मान