Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Pithoragarh Boxer Nikita Brijesh uttarakhand

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़

बधाई: पिथौरागढ़ की निकिता और बृजेश ने यूथ बॉक्सिंग विश्व कप में जीते स्वर्ण पदक

Pithoragarh Boxer Nikita Brijesh: उत्तराखंड के बृजेश और निकिता चंद ने विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल 

Pithoragarh Boxer Nikita Brijesh: राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर देश प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले राज्य के इन प्रतिभावान युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली एक खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां के दो प्रतिभावान युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले ब्रिजेश टम्टा और निकिता चंद की, जिन्होंने मोंटेनेग्रो की राजधानी बुडवा में आयोजित यूथ बॉक्सिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक हासिल किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवारों में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं सीमांत जिले के खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक मयूख महर सहित कई गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के ब्रजेश यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के लिए चयनित बढ़ाया प्रदेश का मान…

आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में ब्रिजेश ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में जबकि निकिता ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। अपने फाइनल मुकाबले में ब्रिजेश ने जहां अजरबैजान के अपने प्रतिद्वंद्वी नजारोव बिलालहाबासी को करारी शिकस्त दी वहीं निकिता ने रूस की अपने प्रतिद्वंद्वी कोवलेंको लुइज़ को हराकर न केवल गोल्ड मेडल हासिल किया बल्कि उन्हें बेस्ट बॉक्सर ( महिला ) के ख़िताब से भी नवाजा गया। बताते चलें कि मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के जगतड़ निवासी ब्रिजेश ने इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जॉर्जिया के बॉक्सर जी.मिखेली तथा सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के अलमास को पराजित कर अपना स्वर्णिम सफर तय किया वहीं मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के बड़ालू गांव की रहने वाली निकिता ने कजाकिस्तान की अलीमबर्गन अरैलीम को, क्वार्टर फाइनल में रूस की लियोनोवा को, सेमीफाइनल में रूस की ट्रायन्टीनोवा को करारी शिकस्त देकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया था। पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले ये दोनों ही बाक्सर इससे पूर्व भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की क‌ई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं। निकिता चंद जहां जूनियर और यूथ वर्ग में 3 एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। वहीं ब्रिजेश ने इस वर्ष कजाकिस्तान में आयोजित जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ की निकिता चंद वर्ल्ड बॉक्सिंग प्रतियोगिता में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व…

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top