Roorkee News Today: लोडर वाहन की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त, जीजा साले ने तोड़ा दम, परिजनों मे मचा कोहराम…
Roorkee News Today Heavy loader vehicle accident: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर लोडर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा साले की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस प्रशासन द्वारा हादसे को अंजाम देने वाले लोडर वाहन चालक की खोजबीन जारी है।
यह भी पढ़े :Dehradun car accident: देहरादून तेज रफ्तार कार ने छात्रा को मारी टक्कर पहुंची कोमा में
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर बिहारीगढ़ के टांडा गांव के निवासी सचिन पुत्र वेदपाल बीते शुक्रवार की शाम को अपने साले काका निवासी अन्नेकी हरिद्वार के साथ बाइक पर सवार होकर अन्नेकी गांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही उनकी बाइक रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुरा पुल के पास शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे पहुंची तो सामने से आ रहे लोडर वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इस भयावह हादसे में बाइक सवार जीजा साले की जिंदगी चली गई।
हादसे मे बुझ गए दो घरो के चिराग
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत एंबुलेंस के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंची ,जहां पर उन्होंने मृतकों के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताते चले हादसे के दौरान सडक पर दोनों ओर से जाम लग गया था जिसे पुलिस प्रशासन की मदद से खुलवाया गया। दोनो युवको की मौत के बाद से उनके परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। घटना को अंजाम देने के बाद लोडर वाहन चालक मौके पर फरार हो गया था जिसे पुलिस प्रशासन की टीम ढूंढ रही है।