Uttarakhand Breaking News Today : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार हुई दुर्घटना का शिकार, बाल बाल बची हरीश रावत की जिंदगी…
Former CM Harish Rawat Car Accident: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दिल्ली देहरादून हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हुई है। वो तो गनीमत रही की हादसे में हरीश रावत को चोटे नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। बताया जा रहा है कि हादसा अचानक से सामने आए अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में घटित हुआ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने निजी वाहन ( इनोवा) से देहरादून से दिल्ली की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी कार दिल्ली देहरादून हाईवे पर मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में पहुंची तो अचानक से उनकी कार के सामने एक एस्कॉर्ट वाहन ने कट मार दिया। कार को कट मारता देख हरीश रावत के कार चालक ने कार को बचाने की कोशिश की लेकिन कार अनियंत्रित होकर ब्रेक लगते ही डिवाइडर से टकरा गई। इतना ही नहीं बल्कि अन्य गाड़ियों से टकराते हुए हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन की टीम को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए उनके लिए तुरंत दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की जिससे उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जाना हरीश रावत का हाल
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार हादसे की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन कर उनका हाल चाल जाना। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वो सुरक्षित है हालांकि हादसे में उनकी कार को काफी नुकसान पहुँचा है।