Premchand Agarwal uttarakhand cabinet: लगातार बढ़ते विरोध को देखते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा त्यागपत्र….
Premchand Agarwal uttarakhand cabinet: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां लंबे समय से विवादों में घिरे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि आज मेरे प्रदेश ने मेरे प्रति जिस तरह का वातावरण बनाया गया उससे मुझे कष्ट है। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया। जिसने इस उत्तराखंड की बनाने में लाठिया खाई और अहम भूमिका निभाई आज उसको टारगेट बनाया जा रहा। वे इससे आहत हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को त्यागपत्र सौंपने जा रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के साथ ही मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर चर्चाओं का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है।
आपको बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल अभी तक वित्त मंत्री के साथ ही संसदीय कार्य मंत्री, शहरी विकास मंत्री जैसे मंत्रीमंडल के बड़े बड़े पदों की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बाद उत्तराखंड सरकार में नंबर दो माना जाता था। गौरतलब है कि बीते 21 फरवरी को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में दिए गए पहाड़ विरोधी विवादास्पद बयान के बाद पूरे प्रदेश में उनका विरोध हो रहा था। खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों के निवासियों ने मंत्री के इस बयान की कड़ी निंदा की थी। उनके इस बयान को न केवल विपक्ष बल्कि सत्ता पक्ष के बड़े बड़े नेताओं ने भी ग़लत बताया था। उनके इस्तीफे के साथ ही अब धामी मंत्रीमंडल में 5 पद रिक्त हो गए। उनके इस्तीफा देने के बाद अब न केवल प्रदेश में सियासी उफान आ गया है बल्कि एक बार फिर धामी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई है।