Pithoragarh News Today:- युवक के धड़ से अलग हुआ सिर और हाथ, घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत के साथ ही फैली सनसनी, जिला मुख्यालय तक मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी….
Pithoragarh News Today
राज्य के पिथौरागढ़ जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां थल तहसील क्षेत्र में एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर विस्फोटक सामग्री से खुद को उड़ा दिया है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विस्फोटक सामग्री से हुआ धमका इतना तगड़ा था कि उससे न केवल मृतक युवक और उसके कमरे के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए बल्कि आसपास का पूरा क्षेत्र भी धमाके की गूंज से दहल उठा। इस दुखद खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में दहशत के साथ ही हड़कंप मचा हुआ है। गाहे-बगाहे लोगों में इस बात की चर्चा भी हो रही है कि आखिर मृतक के पास विस्फोटक सामग्री कहां से आई और उसने कोन सी विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया होगा। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय तक सनसनी फैली हुई है और जिला पुलिस में भी हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़: नवविवाहित दुल्हन की भयावह सड़क हादसे में गई जिंदगी, बीते माह ही हुई थी शादी…
Thal Pithoragarh News
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के थल तहसील क्षेत्र के पुराना स्टेशन थल निवासी जगदीश राम पुत्र स्वगीर्य चंचल राम एक मजदूर था और मजदूरी कर अपने परिवार की गुजर बसर करता था। बताया गया है कि बीते मंगलवार को जब वह अपने कमरे में अकेले था, उसी दौरान उसके कमरे से आई भयंकर विस्फोट की आवाज और धुएं के गुबार से आस-पास के लोग सहम उठें। आनन-फानन में उन्होंने जैसे ही जगदीश के कमरे के अंदर की ओर देखा तो वहां का मंजर देखकर लोगों के होश उड़ गए। विस्फोटक सामग्री से जहां कमरे के परखच्चे उड़ गए थे वहीं जगदीश राम के सिर और एक हाथ के चीथड़े उड़कर धड़ से अलग हो गए थे।
यह भी पढ़ें- नैनीताल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जिंदगी मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया…
Pithoragarh Breking News
बताया गया है कि डरे-सहमे आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी जिस पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का मुआयना किया तो पूरे कमरे में मांस के लोथड़े और खून बिखरा पड़ा था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मृतक युवक के पास विस्फोटक सामग्री आखिर आई कहां से? यह भी सवाल उठ रहा है आखिर जगदीश ने आत्महत्या के लिए इतना खौफनाक तरीका क्यों अपनाया? उसके आत्महत्या करने का कारण भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि घटनास्थल की छानबीन करने के बाद पुलिस कर्मियों ने अंदेशा जताया है कि जगदीश ने विस्फोटक (जिलेटिन) को मुंह में रखकर खुद को उड़ाया होगा।