Haldwani Lalkuan Highway accident : आवारा सांड से टकराकर युवक की बाइक हुई दर्दनाक हादसे का शिकार, एक युवक की चली गई जिंदगी, दूसरा गंभीर रूप से घायल…..
Haldwani Lalkuan Highway accident : उत्तराखंड में आवारा पशुओं की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है जो अक्सर सड़कों, गलियों मे घूमते हुए दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ा रहे है। इतना ही नहीं बल्कि आवारा पशुओं के कारण सड़कों पर चलते समय या वाहन चलाते समय अभी तक कई सारे लोग दर्दनाक हादसों का शिकार हो चुके है। बावजूद इसके प्रशासन इन हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है जिसके कारण आए दिन लोग अपनी जिंदगी गवा रहे है। ऐसे ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर एक बाइक सवार युवक की बाईक सांड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
lalkuan bike accident अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के लालकुआं शहर के बिंदुखत्ता निवासी 18 वर्षीय लवी नेगी बीते मंगलवार की देर शाम अपने दोस्त हिमांशु रावत के साथ बाइक पर सवार होकर हल्द्वानी से अपने घर के लिए लौट रहे थे। जबकि लवी के अन्य दो दोस्त दूसरी बाइक पर सवार थे। तभी इस बीच जैसे ही लवी की बाइक हल्द्वानी लाल कुंआ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्दूचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्ट्री के पास पहुंची तो अचानक से सड़क पर बैठे सांड से टकरा गई। जिसके चलते लवी और उसका दोस्त छिटककर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना उनके अन्य दो दोस्तों समेत आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी । मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के जरिए दोनों घायल युवकों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने लवी नेगी को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल हिमांशु का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर मृतक और घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेते हुए घायल सांड को सामाजिक कार्यकर्ताओं पीयूष जोशी , छात्र महासंघ सचिन फुलारा और अन्य के सहयोग से गोधाम भिजवाया है। युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।