Almora bus accident inside story : अल्मोड़ा जिले के सल्ट में दर्दनाक हादसे में चली गई 36 लोगों की जिंदगी, चारों तरफ मची चीख पुकार…
Almora bus accident inside story : सोमवार का दिन उत्तराखण्ड के लिए एक काला दिन साबित हुआ। दीवाली का त्यौहार मनाकर अपने रोजगार की ओर लौट रहे लोगों से भरी बस के अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील क्षेत्र के मार्चूला के पास गहरी खाई में समा जाने से अब तक 36 लोगों की जिंदगियां तबाह हो चुकी है वहीं कई लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी अब स्थानीय ग्रामीणों ने बयां की है। यह भी पढ़ें- Almora bus accident update: अल्मोड़ा बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 38
Almora bus accident today मीडिया से बातचीत में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस वाहन संख्या UK12PA 0061 सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील के मार्चुला स्थित कुपी गांव से आगे को निकली थी। लगभग दस मिनट बाद ही करीब 8:10 पर गांव वालों को बस के गहरी खाई में गिरने की खबर मिल गई थी जिसके चलते वे तुरंत दुर्घटनास्थल की ओर यात्रियों की मदद करने के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि आपदा राहत टीम हादसे के करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची। सल्ट के पूर्व ग्राम प्रधान गोपाल सिंह रावत ने बताया कि बस में सवारी ज्यादा थी हालांकि बस हादसे का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि दुर्गम खाई होने के कारण राहत बचाव कार्य में बहुत परेशानी सामने आई है क्योंकि बस सड़क से लुढ़क कर 100 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। यह भी पढ़ें- Sult bus accident: एक्शन में CM धामी, ARTO निलंबित, राहत राशि की भी घोषणा
Sult marchula almora bus accident गौरतलब है कि दुर्घटनाग्रस्त बस पौड़ी गढ़वाल के नैनी डांडा के किनाथ से नैनीताल जिले के रामनगर की ओर जा रही थी। हादसे में गंभीर रूप से घायलों में से चार घायलों को डिग्री कॉलेज रामनगर के हेलीपैड से एम्स ऋषिकेश के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 55 यात्री सवार बताए गए हैं।
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।