सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर पौड़ी जिले के बस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना आज सुबह करीब 8:45 बजे की है। यात्रियों से खचाखच भरी एक प्राइवेट बस (यूके 12सी 0159) भौन से रामनगर जा रही थी। नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर क्वीन पुल के पास बस अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। इस भीषड़ हादसे में अब तक 50 लोगो की मृत्यु हो चुकी है और सोशल मीडिया के माध्यम से सभी अपनी शोक सवेंदना व्यक्त कर रहे है। इस भीषड़ हादसे ने उत्तराखण्ड में कोहराम मचा दिया है और पूरा राज्य शोक में डूब गया है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जताया गहरा दुख- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर पौड़ी जिले के धूमाकोट के पास हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया।मुख्यमंत्री ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, मैंने जिला प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विट के जरीए धुमाकोट की दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है।
पौड़ी जिले के धूमाकोट के पास बस दुर्घटना का समाचार सुन कर गहरा दुख हुआ है; मैंने जिला प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस व एसडीआरएफ बचाव कार्य में जुट गए हैं और सभी ज़रूरी प्रयास किए जा रहे हैं ।
— Trivendra S Rawat (@tsrawatbjp) July 1, 2018
मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए, घायलों को 50-50 हजार रुपए की त्वरित आर्थिक सहायता राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आवश्यक होने पर घायलों को उपचार के लिए देहरादून लाने के लिए हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग किया जाएगा।
— Trivendra S Rawat (@tsrawatbjp) July 1, 2018
