sult bus accident today CM action : अल्मोड़ा सड़क हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की कार्यवाही , एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के दिए आदेश, मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा…..
sult bus accident today CM action: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज सोमवार को एक दुखद हादसा घटित हो गया जिसमें 22 लोगों की जिंदगी चली गई जबकि अन्य कई यात्री गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। वही मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। वहीं मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है जबकि घायलों को ₹1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। यह भी पढ़ें- Almora bus accident news: अल्मोड़ा मार्चूला सड़क हादसे में 22 लोगों की गई जिंदगी
almora bus accident today गौरतलब हो कि पौड़ी गढ़वाल के नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस सोमवार सुबह अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील के मार्चुला स्थित कूपी गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। देखते ही देखते मौके पर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे जो दिवाली मना कर वापस शहर की ओर जा रहे थे जिसके चलते बस खचाखच भरी हुई थी। दुर्घटनाग्रस्त बस गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की थी। आपको बता दें कि बस 42 सीटर थी। बस में 50 से ज्यादा यात्री होने की बात कही जारी है। मामला ओवरलोड का भी हो सकता है।
almora bus accident news इस दुखद घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी न सिर्फ गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के आदेश देते हुए मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता व घायलों को एक – एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दिए हैं।
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।