शगुन मित्तल ने सीबीएसई 10वीं में पूरे देश में तीसरा स्थान और उत्तराखंड में टॉप किया
बता दें कि सीबीएसई द्वारा आज 10वी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10 वीं की परीक्षाओं का आयोजन 21 फरवरी से 29 मार्च तक किया था। जिसमें 18 लाख से अधिक छात्रों ने परिक्षा के लिए पंजीकरण किया था। जिनमें से 91.1% छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है। इस बार के परीक्षा परिणामों में 10 वीं में 91.1% छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है। केरल की भवाना एन सिवादास ने 499 अंक प्राप्त कर आल इंडिया टापर बनने का कीर्तिमान हासिल किया है। उनके साथ बारह अन्य छात्र भी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज है। जिनमें से देहरादून रीजन के सात छात्र-छात्राएं फर्स्ट टापर में शामिल हैं। इसी के साथ एक बार फिर सीबीएसई के देहरादून रिजन ने अपना रूतबा कायम रखा है।