Connect with us
Uttarakhand: Cleanliness drive in Ranikhet: Cantonment Board Scrapdoor collect e-waste create awareness
Image : Devbhoomi darshan ( Ranikhet cleanliness drive)

ALMORA NEWS

रानीखेत में स्वच्छता अभियान: छावनी परिषद और स्क्रैपडोर ने ई-कचरा संग्रहण कर लोगों को किया जागरूक

Ranikhet cleanliness drive : रानीखेत में स्वच्छता अभियान: छावनी परिषद और स्क्रैपडोर ने ई-कचरा संग्रहण कर लोगों को किया जागरूक 

Ranikhet cleanliness drive   :  बीते 1 अक्टूबर 2025 को रानीखेत में छावनी परिषद रानीखेत और स्क्रैपडोर ने संयुक्त रूप से स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण ई-कचरा संग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ई-कचरे और प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण बनाने के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था। प्रमुख भागीदार और उपस्थितिइस अभियान में  छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला, अध्यक्ष शंकर ठाकुर, ए.पी.सिंह, स्वच्छता निरीक्षक, स्क्रैपडोर के संस्थापक लोकेश गुंवंत, कर्ण फर्तियाल, रोहित भरत पांडेय  के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों ललित सिंह रावत, प्रकाश बिष्ट, सावन कुमार, मनोज कुमार और सागर ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता के प्रति एकजुट प्रयासों की अपील की।

यह भी पढ़े :कौन है उत्तराखण्ड के आटो ड्राइवर भजन सिंह राणा जो सैफ अली खान के लिए बने देवदूत

अभियान की विशेषताएं- ई-कचरा संग्रहण: रानीखेत के विभिन्न क्षेत्रों में ई-कचरा इकट्ठा किया गया।
जागरूकता अभियान: लोगों को ई-कचरे के सही निपटान और प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के महत्व के बारे में शिक्षित किया गया।
स्वच्छता का संदेश: प्रतिभागियों ने सामूहिक प्रयासों से स्वच्छता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

उत्तराखंड में ई-कचरा प्रबंधन को मजबूत करने के प्रयासों के तहत ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्क्रैपडोर जैसी पहलें ई-कचरे के जिम्मेदार प्रबंधन और सर्कुलर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में सहायक हैं।

More in ALMORA NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!