Uttarakhand Cabinet Meeting Decision : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न , 4 प्रस्तावों पर मिली मंजूरी…
Uttarakhand Cabinet Meeting Decision : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया था जो करीब पौने दो घंटे तक चली। इस दौरान कैबिनेट बैठक में कुल 4 प्रस्तावों पर धामी सरकार की मंजूरी मिली है । इसके साथ ही मानसून सत्र की तिथि और स्थान के निर्धारण को लेकर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मंत्रिमंडल ने अधिकृत किया है जिसका निर्णय भी मुख्यमंत्री लेंगे।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Cabinet Meeting Update: उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
4 प्रस्तावों पर लगी मुहर (Uttarakhand Cabinet Meeting Decision)
1. उत्तराखंड विशेष शिक्षा शिक्षक सेवा नियमावली 2025 को मिली मंजूरी। दरअसल नैनीताल हाईकोर्ट ने 7 मार्च 2025 को शिक्षकों की भर्ती का आदेश दिया था जिसके बाद शासन ने 20 मार्च 2025 को 135 विशेष शिक्षा शिक्षकों के पदों का सृजन किया था ,ऐसे में विशेष शिक्षा शिक्षकों के सृजित 135 पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखंड विशेष शिक्षा शिक्षक सेवा नियमावली, 2025 में संशोधन किया गया। जिसके बाद मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तराखंड विशेष शिक्षा शिक्षक सेवा नियमावली, 2025 को प्रख्यापित करने को मंजूरी दे दी है।
2. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तृतीय चरण के शुरू होने की दशा में इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए पंचायती राज विभाग को अधिकृत किया गया।
3. उत्तराखंड की पंचम विधानसभा के साल 2025 का वर्षाकालीन के द्वितीय सत्र आहूत किया जाने को मिली मंजूरी. स्थान और तिथि निर्धारण के लिए मंत्रिमंडल ने सीएम धामी को किया अधिकृत
4. एकल सदस्य समर्पित आयोग की तृतीय रिपोर्ट का अध्ययन कर सुझाव प्रस्तुत किए जाने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति के सुझावों और संस्तुतियों को मंत्रिमंडल के सम्मुख रखा गया।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।