Trivendra rawat: वापस लिया ग्रीन जोन के जनपदों में दी गई छूट का आदेश..
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के ग्रीन जोन वाले सभी पर्वतीय जनपदों में लाॅकडाउन से दी गई राहत वापस ले ली है। राज्य के पर्वतीय जिलों में भी अब दुकानें पूर्व सात से एक बजे तक ही खुल सकेगी। इसके साथ ही बाजार में स्थित दुकानों को खोलने पर भी राज्य सरकार ने रोक लगा दी है। हालांकि यहां गली-मोहल्लों और आवासीय कालोनियों में स्थित वे सभी दुकानें खुलेगी जो वस्तुओं का विक्रय करती है। अब पूरे राज्य में दुकानें पूर्व की भांति सुबह 7 से दोपहर एक बजे तक खुलेगी। रविवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार ने यह निर्णय लिया। बैठक के बाद सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत (Trivendra rawat) ने अधिकारियों से कहा कि अब राज्य में केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक ही दुकानें पूर्व समय पर खुलेगी। केन्द्र की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में साफ-साफ कहा गया है कि केवल गली-मोहल्लों एवं आवासीय कालोनियों की वहीं दुकानें खुलेगी जो वस्तुओं का विक्रय करती है।
ग्रीन जोन वाले जनपदों में दी थी सभी दुकानों को खोलने की छूट, समय भी किया था दोगुना:-
विदित हो कि राज्य सरकार की ओर से शनिवार देर शाम जारी एक आदेश में कहा गया था कि राज्य के ग्रीन जोन वाले नौ पर्वतीय जनपदों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, एवं पौड़ी गढ़वाल को बड़ी राहत देते हुए कहा था कि इन जिलों में स्थित सभी दुकानें रविवार से सुबह 7 बजे से शाम के छः बजे तक खुलेगी। हालांकि इन दुकानों में केवल वस्तुओं का विक्रय करने वाली दुकानें ही शामिल थी। लेकिन रविवार शाम को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra rawat) की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक में कोरोना की समीक्षा के बाद सरकार ने न सिर्फ पर्वतीय जनपदों में राहत के अपने फैसले को वापस ले लिया बल्कि बाजार में स्थित दुकानों के खुलने पर भी केन्द्र की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक रोक लगा दी।