Uttarakhand coronavirus: मैदानी क्षेत्रों के बाद अब पहाड़ी जनपदों में भी तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, गावों में दहशत का माहौल..
तेजी से घर आते प्रवासियों के साथ ही राज्य में अब कोरोना भी तेजी से पसार रहा है। जहां प्रवासियों की घर वापसी से पहले राज्य में कोरोना (Uttarakhand coronavirus) के 98 फीसदी मामले राज्य के मैदानी क्षेत्रों से सामने आ रहे थे वहीं अब आंकड़े इसके ठीक विपरीत है। मैदानी जिलों के बाद अब पहाड़ों में भी कोरोना ने अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं। आलम यह है कि प्रवासियों की घर वापसी के बाद राज्य में अब केवल चार जिले चम्पावत, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग और टिहरी ही कोरोना मुक्त बचे हैं। अन्य जिलों के साथ ही बागेश्वर और चमोली में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। चमोली के बाद आज बागेश्वर जिले में भी कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं। बता दें कि राज्य में आज अभी तक कुल छः मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या भी बढ़कर 104 पहुंच गई है।
Uttarakhand coronavirus:कोरोना से पहाड़ भी हुए हलकान, आज बागेश्वर, पौड़ी, उत्तरकाशी जिले में सामने आए संक्रमण के मामले:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात 11 बजे के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के 8 मामले सामने आए हैं, इनमें से दो मामलों की पुष्टि बीते सोमवार को देर रात 11 बजकर 50 मिनट पर हुई थी, जिनमें चमोली और पौड़ी गढ़वाल के दो युवक शामिल थे जबकि आज रात 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक छः व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जिनमें सभी कुमाऊं मंडल के रहने वाले हैं। बता दें कि कुमाऊं मंडल के तीन जिलों उधमसिंह नगर, नैनीताल तथा बागेश्वर जिले के दो-दो व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य के अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इन सभी मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। विदित हो कि राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आए थे। जिनमें दो मामले देहरादून, एक उत्तरकाशी तथा एक नैनीताल जिले से संबंधित था।