Uttarakhand Covid Death: वर्तमान में देहरादून में हाउसिंग गार्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा, कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में रखे गए थे आईसीयू में..
राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर राज्य के देहरादून जिले से दुखद खबर आ रही है जहां उत्तराखण्ड पुलिस के प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा का कोरोना से निधन हो गया। (Uttarakhand Covid Death) बताया गया है कि शिवराज पिछले पांच महीने से राजधानी देहरादून में हाउसिंग गार्ड की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह बीते 21 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। जिस पर कंपनी कमांडर ने शिवराज को देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत में कोई सुधार ना होता देख उन्हें आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था। इसी बीच वह जिंदगी और मौत की यह जंग हार गए और उन्होंने बीते रविवार की देर रात अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। उनके निधन की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। शिवराज का अंतिम संस्कार मंगलवार को देहरादून में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य का कोरोना से निधन, शिक्षक जगत में शोक की लहर..
मृतक प्लाटुन कमांडर अपने पीछे छोड़ गए हैं पत्नी व दो बेटों को, निधन पर मुख्यमंत्री समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने जताया शोक:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार 46वीं वाहिनी पीएसी की बी कंपनी के प्लाटून कमांडर (विशेष श्रेणी) शिवराज सिंह राणा ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर स्थित वाहिनी परिसर में परिवार के साथ रहते थे। कोरोना वाइरस के कारण मार्च माह में उनकी ड्यूटी देहरादून में लगाई गई थी। जहां वह हाउसिंग गार्ड की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उनका परिवार रूद्रपुर में ही रह रहा था। बताया गया है कि इस महीने छुट्टियों पर रूद्रपुर आने पर उन्हें जीआरपी द्वारा तीन दिन होटल में संस्थागत क्वारटीन जबकि चार दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया था। लेकिन बाद में कोरोना के कोई लक्षण ना पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें क्वारंटाइन से मुक्त कर दिया था जिस पर वह बीते 17 अगस्त को ड्यूटी के लिए देहरादून रवाना हो गए थे जहां बीते 23 अगस्त को कोरोना से उनका निधन हो गया। मृतक शिवराज अपने पीछे पत्नी व दो बेटों को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित पुलिस के कई आला अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा किए एक संदेश में लिखा है कि सरकार दिवंगत शिवराज के परिजनों के साथ हरदम खड़ी हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कोरोना की आंशका से गर्भवती महिला को इधर-उधर रेफर करते रहे डॉक्टर, देर शाम हुई मौत