खुशखबरी – विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम घोषित
उत्तराखण्ड किक्रेट प्रेमियों को लम्बे समय से जिसका इन्तजार था वो समय अब खत्म हुआ क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई है। सबसे खास बात तो ये है कि अनुभवी रजत भाटिया कप्तानी करेंगे और विनीत सक्सेना टीम के उप कप्तान होंगे। बता दें कि उत्तराखंड की टीम आज गुजरात के लिए रवाना होगी, जहां 20 सितंबर को उसका पहला मुकाबला बिहार से होगा।उत्तराखण्ड की टीम में रजत भाटिया, विनीत सक्सेना और मलोलन रंगराजन के अलावा वैभव भट्ट, करणवीर कौशल, मयंक मिश्रा, वैभव पंवार, सनी राणा, धनराज शर्मा, सौरभ रावत, शुभम नौटियाल, दीपक धपोला, सौरभ चौहान, विजय जेठी और आर्य सेठी को जगह दी गई है।
उत्तराखंड पुलिस के युवा क्रिकेटर धनराज शर्मा भी टीम मे शामिल –इस 15 सदस्यीय टीम में उत्तराखंड पुलिस के युवा क्रिकेटर धनराज शर्मा भी शामिल हैं। धनराज शर्मा 2006 से उत्तराखण्ड पुलिस में अपनी सेवा दे रहे हैं। धनराज 2016-17 में मुम्बई में आयोजित हुई रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम का भी हिस्सा रहे हैं। इस साल रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अफगानिस्तान और उत्तराखंड की टीम के बीच खेले गये अभ्यास मैच में भी धनराज ने भाग लिया था। विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम के लिए पहले दो मुकाबले बेहद अहम होंगे। उत्तराखंड का पहला मैच 20 सितंबर को बिहार से होना है। वहीं, दूसरा मैच 22 सितंबर को पुडुचेरी से होगा।

1 Comment