uttarakhand: कोरोना के खिलाफ जंग में क्रिकेटर दीपक धपोला ने भी जरूरतमंदों की मदद को बढ़ाए हाथ..
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग में हर कोई मदद का हाथ बढ़ा रहा है। कोई भूखे लोगों के लिए अपनी ओर से खाने की व्यवस्था कर रहा है तो कोई मास्क आदि वितरित कर इस वायरस से लोगों की सुरक्षा का प्रबंध कर रहा है और कोई मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी सामर्थ्य के अनुसार धनराशि दान कर रहा है। कुल मिलाकर हर कोई अपनी ओर से यह प्रयास कर रहा है कि इस मुश्किल घड़ी में वह किस तरह देश और देशवासियों के काम आ सकें। देवभूमि उत्तराखण्ड (uttarakhand) में भी ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो देश के लिए अपना सर्वस्व भी देने के लिए तैयार है। आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही क्रिकेटर से रूबरू करा रहे हैं, जिन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए अपनी ओर से 50 हजार रुपए की सहायता दी है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के बागेश्वर जिले के रहने वाले क्रिकेटर दीपक धपोला की, जिन्होंने एसपी को 50 हजार की सामग्री सौंपी है। बता दें कि बागेश्वर पुलिस ऐसे सभी जरूरतमंदों/मजदूरों को कोतवाली में भोजन करा रही है, जिनके पास खाना बनाने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसी कारण अब लोग भी पुलिस कर्मियों की इस सराहनीय पहल का हिस्सा बनकर राशन आदि प्रदान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी की जंग से लड़ने के लिए चमोली की शांती देवी ने पीएम राहत कोष में दिए 1 लाख
एसपी ने की क्रिकेटर दीपक के प्रयास की सराहना:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के बागेश्वर जिले के मंडलसेरा निवासी दीपक धपोला ने पुलिस की रसोई के लिए 50 हजार रुपये की खाद्य सामग्री प्रदान की है। दीपक ने बीते शनिवार को खुद यह राशन सामग्री एसपी रचिता जुयाल को सौंपी। बता दें कि किक्रेटर दीपक राज्य की रणजी टीम में शामिल हैं और इन दिनों घर पर रहकर लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। बागेश्वर की एसपी रचिता जुयाल ने दीपक के इस सहयोग की सराहना की है। बताते चलें कि एसपी रचिता के सराहनीय प्रयासों से बागेश्वर पुलिस सभी थानों, फायर स्टेशन आदि स्थानों पर प्रतिदिन सामूहिक रसोई संचालित कर मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। एसपी रचिता जुयाल का यह भी कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जिले में कोई भी जरूरतमंद, असहाय व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए पुलिस के सभी स्टेशन प्रभारियों के माध्यम से कच्चा राशन भी प्रदान किया जा रहा हैं। उन्होंने क्रिकेटर दीपक का धन्यवाद देते हुए कहा कि दीपक जैसे लोगों के कारण उनकी इस पहल को न सिर्फ मजबूती मिलेगी बल्कि उत्तराखण्ड (uttarakhand) पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा कि लोगों की मदद करने वाले वह अकेले नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल की नेक पहल: जरूरतमंदों को पुलिस मैस में खिलाएंगी भोजन