Gauri Gusain cricketer Uttarakhand: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने किया अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, कोटद्वार की गौरी गुसाईं भी हुई चयनित…
Gauri Gusain cricketer Uttarakhand under 15 team उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहराकर देश प्रदेश को गौरवान्वित कर रही है। बात क्रिकेट के क्षेत्र की करें तो हाल ही में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। चयनित महिला खिलाडियों की इस टीम में राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार की रहने वाली गौरी गुसाईं भी शामिल हैं। इस संबंध में गौरी के कोच मोहित बिष्ट ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि गौरी ने सनराइज क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट की बारीकियों को सीखा और अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते उत्तराखण्ड अंडर 15 बालिका क्रिकेट टीम में सम्मिलित होने का अभूतपूर्व मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पदक जीतकर बढ़ाया मान
Gauri Gusain kotdwar Pauri Garhwal आपको बता दें कि गौरी कोटद्वार की पहली ऐसी महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनका चयन उत्तराखण्ड की टीम में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। बताते चलें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाली गौरी गुसाईं के पिता माधव सिंह गुसाईं जहां एक शिक्षक हैं वहीं उनकी मां मोनिका गुसाईं एक कुशल गृहिणी हैं। गौरी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की हर्षिता पंत का महिला क्रिकेट टीम में चयन, बिखेरेंगी अपनी गेंदबाजी का जलवा