Neeraj nainwal murder case : पिथौरागढ़ में सेल्समैन को लाठी डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस…..
Neeraj nainwal murder case: उत्तराखंड में हत्या लूटपाट जैसे अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना दिन प्रतिदिन बेहद मुश्किल होता जा रहा है। दरअसल ह्त्या जैसे अपराधों के बढ़ते मामले प्रदेश की छवि को धूमिल कर रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां पर एक सेल्समैन को कुछ युवकों ने लाठी डंडो से पीट पीटकर मौत के घाट उतारा है। इस घटना के बाद से मृतको के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। युवक की हत्या किस वजह से की गई है इसका अभी तक कुछ खुलासा नहीं हो पाया है।
Pithoragrh crime news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के धारनौला के निवासी 29 वर्षीय नीरज नैनवाल पुत्र रघुवीर सिंह नैनवाल वर्तमान मे पिथौरागढ जिले के थल के निवासी थे जो बुंगाछीना मे अंग्रेज़ी शराब की दुकान मे सेल्समेन का काम करते थे। बीते 18 दिसंबर की रात करीब 10 बजे नीरज दुकान बन्द कर अपने कमरे की ओर लौट रहे थे। तभी इस बीच अचानक से कुछ लोगों ने नीरज पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला करते हुए नीरज को अधमरी हालत में सड़क पर छोड़ दिया और खुद मौके पर फरार हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी नीरज के साथियों को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल नीरज को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर बीते गुरुवार को नीरज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें- Mussoorie car accident today: मसूरी में गहरी खाई में गिरी कार दो की चली गई जिंदगी
thal Pithoragarh latest news today बताया गया है कि मृतक नीरज के साथियों ने पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी है। जिसके बाद पुलिस ने नीरज के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आज 20 दिसंबर को परिजनों के पहुंचने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। युवक की हत्या किस वजह से व किन लोगों ने की है इसका पता लगाया जा रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।